newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: सुरक्षा में चूक के बाद PM मोदी की ये थी पहली प्रतिक्रिया, पंजाब के अफसरों से बोले- अपने CM को कहना…

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज पंजाब में बड़ी चूक हो गई। मोदी को फिरोजपुर जाना था, लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारी बैठे थे। एक फ्लाईओवर पर ये घटना हुई। जिसके बाद मोदी के काफिले को वापस बठिंडा एयरबेस पर लौटना पड़ा। इस संगीन घटना के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया अब सामने आई है।

बठिंडा। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज पंजाब में बड़ी चूक हो गई। मोदी को फिरोजपुर जाना था, लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारी बैठे थे। एक फ्लाईओवर पर ये घटना हुई। जिसके बाद मोदी के काफिले को वापस बठिंडा एयरबेस पर लौटना पड़ा। इस संगीन घटना के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया अब सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI ने बठिंडा एयरबेस पर तैनात अफसरों के हवाले से बताया है कि पीएम मोदी ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी है। एयरबेस के अफसरों ने एएनआई को बताया कि मोदी ने अपनी गाड़ी से उतरकर वायुसेना के विमान में बैठने से पहले पंजाब के अफसरों से कहा, “अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।” पीएम मोदी की इस प्रतिक्रिया के बाद अब लग रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

pm modi

उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर बड़ा आरोप लगाया गया है। नड्डा ने कहा कि जब पीएम मोदी के काफिले को रुकना पड़ा, तो उनके दौरे से संबंधित लोगों ने चन्नी को फोन किया, लेकिन चन्नी फोन पर नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब की सरकार, कांग्रेस का इस घटना में सीधा हाथ है। बता दें कि चन्नी आज पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। उनका कहना था कि दफ्तर में दो लोगों को कोरोना होने के कारण वो सुरक्षा की खातिर प्रोग्राम में नहीं जा रहे हैं। अब फोन न उठाने की नड्डा की तोहमत पर खबर लिखे जाने तक चन्नी की ओर से कुछ नहीं कहा गया था।

वहीं, सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में प्रदर्शनकारियों और पंजाब पुलिस के बीच सीधी साठगांठ नजर आ रही है। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह पंजाब पुलिस ने इस मामले में कदम नहीं उठाया और लोगों को पीएम का रास्ता रोकने दिया, वो इस आरोप को साबित करता है। वहीं, जेपी नड्डा ने ये आरोप भी लगाया है कि पंजाब पुलिस की शह पर बीजेपी के लोगों की बसों को पंजाब में जगह-जगह रोका गया और मोदी की रैली में उन्हें नहीं पहुंचने दिया गया।