newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smiriti Irani in Lok Sabha: ‘भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी मेज नहीं थपथपाते’, स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर करारा वार

No-Confidence Motion: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है, वह देश का अभिन्न अंग है। मैं इनसे पूछती हूं। इन्हीं के DMK के साथी ने तमिलनाडु में कहा कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है, अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो भारत के ऊपर इस तरह का कटाक्ष करने वाले DMK के साथी का खंडन करके दिखाए।

नई दिल्ली। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है। सांसद बहाली के बाद बुधवार को पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण दिया। जिसमें राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने केंद्र पर प्रहार करते हुए कहा, ”भारत एक आवाज़ है, भारत हमारी जनता की आवाज़ है, दिल की आवाज़ है। उस आवाज़ की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की। आपने मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत की हत्या की है। आप देशद्रोही हो, आप देश भक्त नहीं हो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक-एक करके जवाब दिया। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को सदन में जमकर खरी-खरी सुनाई।

उन्होंने कहा, आज तक भारत के संसदीय इतिहास में आज तक भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी बैठ कर मेज नहीं थपथपाते। कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है। इस बाद का संकेत मन में गद्दारी किसके है। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है, वह देश का अभिन्न अंग है। मैं इनसे पूछती हूं। इन्हीं के DMK के साथी ने तमिलनाडु में कहा कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है, अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो भारत के ऊपर इस तरह का कटाक्ष करने वाले DMK के साथी का खंडन करके दिखाए।

आगे उन्होंने कहा, कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में Referendum की बात की, अगर गांधी परिवार में हिम्मत है तो इस सदन में देश को बताएं कि कश्मीर को देश से हटाने की साजिश में कांग्रेस के उस नेता का वक्तव्य क्यों है?