newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP : ‘लालकिले के बैकड्रॉप में मौलाना की टोपी’.. बिहार में पोस्टर छाप बीजेपी ने नीतीश पर साधा निशाना

BJP : कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवाशरीफ में आयोजित की गई एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सियासी रूप से यहां नीतीश कुमार का पहुंचना मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने वाला स्टंट बीजेपी बता रही है। नितीश कुमार की इफ्तार पार्टी के दौरान जहां कुर्सी डाली गई थी, उसके बैकग्राउंड में लालकिले की एक तस्वीर नजर आ रही है। बीजेपी ने इसी को आधार बनाते हुए पोस्टर जारी किए हैं।

पटना। सासाराम में रामनवमी के जुलुस के दौरान हुई हिंसा के बाद बिहार सरकार को बीजेपी पहले से ही निशाना बना रही थी, इस बीच अब एक और सियासी हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल, बिहार में इस बार इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही है। हाल ही में बीजेपी ने ऐसा ही एक पोस्टर लगाया जिसमें लिखा गया है, ‘लाल किले के बैकड्रॉप में मौलाना टोपी पहनकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले 2024 में शून्य पर आउट होंगे’..ये पोस्टर बिहार में कई जगह लगाए गए हैं।

आपको बता दें कि इस पोस्टर की दूसरी लाइन में बीजेपी ने जो लिखा है शायद वो नीतीश को बिलकुल रास नहीं आएगा, दूसरी पंक्ति में लिखा है- हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं और भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करती है।’ ये पोस्टर लगाने का मकसद सियासी जानकार ये बता रहे हैं कि इसके जरिए भाजपा ने बिहार में लालू और नितीश के गठबंधन पर हमला बोलने का प्रयास कर रही है। हाल ही में लैंड फॉर जॉब घोटाले के चलते ईडी की लालू के परिवार पर छापेमारी के बाद बीजेपी का ये पोस्टर कुछ उस तरफ भी इशारा करता है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवाशरीफ में आयोजित की गई एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सियासी रूप से यहां नीतीश कुमार का पहुंचना मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने वाला स्टंट बीजेपी बता रही है। नितीश कुमार की इफ्तार पार्टी के दौरान जहां कुर्सी डाली गई थी, उसके बैकग्राउंड में लालकिले की एक तस्वीर नजर आ रही है। बीजेपी ने इसी को आधार बनाते हुए पोस्टर जारी किए हैं।