newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: यूपी के मुरादाबाद में नूपुर शर्मा का पक्ष लेने वाले युवक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने 3 को दबोचा

पैगंबर पर कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में उनका समर्थन करने पर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार में से एक नाबालिग बताया जा रहा है।

मुरादाबाद। पैगंबर पर कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में उनका समर्थन करने पर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार में से एक नाबालिग बताया जा रहा है। ठाकुरद्वारा इलाके के सीओ सागर जैन के मुताबिक भायपुर गांव में रहने वाले युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। धमकी देने वालों में शाहनवाज आलम, दानिश और एक अन्य है।

moradabad nupur arrest 2

सीओ सागर जैन ने बताया कि शिकायत करने वाले युवक ने फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था। उसने धमकी दिए जाने की बात का ऑडियो पुलिस को दिया। पुलिस ने जांच की और पाया कि युवक को जान से मारने की बात कही गई। इसके बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों पर आईपीसी की धारा 504, 505(2) और 506 लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और सख्त सजा दिलाई जाएगी। बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर और उनकी पत्नी के बारे में बयान दिया था। तभी से मुस्लिम समुदाय उनके खिलाफ लगातार विरोध जता रहा है।

moradabad nupur arrest 3

नूपुर का ही विरोध नहीं, बल्कि नूपुर के समर्थन में पोस्ट लिखने पर लोगों की जान भी ली जा रही है। राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में दो लोगों की जान इसी वजह से ली गई है। दोनों जगह आतंकियों की तरह व्यवहार करते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतारा गया। वहीं, नूपुर के बयान के बाद 3 और 10 जून को देश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद जमकर हिंसा हुई थी। इस हिंसा में तमाम लोग जख्मी हुए थे और जमकर पथराव और आगजनी की गई थी।