newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala: रेस्तरां में No Halal का बोर्ड लगाने पर महिला की बेरहमी से पिटाई, दूसरा ब्रांच खोलने पर धमका रहे थे कट्टरपंथी!

#SayNotoHalalInvasion : तुशारा पलारीवट्टोम में नंदुस किचन नामक अपने रेस्तराँ में केवल नॉन-हलाल खाना हुई सर्व करवाती हैं। दूकान के आगे एक बोर्ड लगा है जिसमें लिखा है, “नॉन-हलाल, हलाल बक्षणम निशिधम (हलाल भोजन यहाँ प्रतिबंधित है)।” तुशारा अनुसार रेस्तराँ खोलने के वक्त ही इलाके के मुसलमान उन्हें ऐसा ना करने की धमकी दे रहे थे।

नई दिल्ली। केरल में इन दिनों एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर की खूब चर्चा हो रही है। पूरा मामला एक रेस्तरां में परोसे जा रहे नॉन हलाल खाने से जुड़ा हुआ है। खबरों के अनुसार केरल के एर्नाकुलम जिले में इसी साल की शुरुआत यानीकि 15 जनवरी, 2021 में एक नॉन-हलाल रेस्तराँ खोला गया। इस रेस्तरां को खोलने वाली महिला तुशारा अजीत पर जानलेवा ​हमला किया गया है। तुषारा पर सोमवार 25 अक्टूबर 2021 को हमला किया गया। दावा किया जा रहा है कि सिर्फ नॉन हलाल डिश सर्व करने से केरल के कुछ कट्टरपंथी नाराज थे और उन्होंने ही महिला पर जानलेवा हमला किया है।

दरअसल खबरों की मानें तो, तुशारा पलारीवट्टोम में नंदुस किचन नामक अपने रेस्तराँ में केवल नॉन-हलाल खाना हुई सर्व करवाती हैं। दुकान के आगे एक बोर्ड लगा है जिसमें लिखा है, “नॉन-हलाल, हलाल बक्षणम निशिधम (हलाल भोजन यहाँ प्रतिबंधित है)।” तुशारा अनुसार रेस्तरां खोलने के वक्त ही इलाके के मुसलमान उन्हें ऐसा ना करने की धमकी दे रहे थे। हालांकि तुशारा ने सभी धमकियों को दरकिनार कर नाकि रेस्तरां खोला बल्कि एक और ब्रांच खोलने की तैयारी कर रहीं थी। इसी बीच उनपर हमला किया गया है।

देखिये तुषारा के फेसबुक लाइव का वीडियो

फेसबुक लाइव के दौरान तुशारा अजीत ने बताया कि उन्हें रेस्तरां में नॉन-हलाल खाना परोसने और उसके बाहर इसका पोस्टर लगाने की वजह से उन्हें बेरहमी से पीटा गया।

.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति 

तुशारा अजीत पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने ट्वीट किया, ” श्रीमती तुषारा अजित पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हलाल के होटल पर न मानने पर मुस्लिम कट्टरपंथियों के एक समूह ने महिला उद्यमी पर बेरहमी से हमला कर दिया। कक्कानाड में जो हुआ वह तालिबानवाद से कम नहीं है। मैं केरल के लोगों से #HalalInvasion को खारिज करने का आग्रह करता हूं।

अब पीड़ित को ही खोज रही है पुलिस?

तुशारा अजित पर हुए इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए इंसाफ की मांग उठी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। हालांकि सोशल मीडिया पर किये गये एक ट्वीट से ये बात सामने आ रही है कि जिस महिला पर हमला किया गया है अब पुलिस मारपीट के मामले में उसी की तलाश कर रही है जोकि खुद के बचाव में किया गया था.

एर्नाकुलम के इस रेस्तरां में तमाम ग्राहक बिना किसी आपत्ति के खाना खाने आते हैं। इसके आधार पर महिला कहती हैं, “जिन्हें मेरे नॉन-हलाल कॉन्सेप्ट से आपत्ति नहीं है उनका मैं स्वागत करती हूँ और जिन्हें परेशानी है, उनके पास यहाँ न आने का विकल्प है।”