newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: CM योगी को आस्ट्रेलियाई सांसद ने मांगा था उधार, अब यूपी सरकार ने दिया ये जवाब

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर लिखा, ‘हमें आपकी मेजबानी करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में खुशी होगी, जिसने यूपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महामारी से लड़ने में मदद की। आइए हम कोरोना के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें।’

नई दिल्ली। कोरोना काल में योगी सरकार की तरफ से किए गए प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहले ही तारीफ कर चुका है। वहीं अब यूपी की योगी सरकार के कामकाज को लेकर विदेशों में भी जमकर प्रंशसा के पुल बांधे रहे हैं। वैसे तो पूरे विश्व में भारत में कोरोना महामारी से जिस तरह से लड़ा गया, उसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी मोदी सरकार की तारीफ की थी। फिलहाल इस प्रबंधन में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की भी खूब तारीफ की गई। बता दें कि कोविड प्रबंधन में योगी सरकार द्वारा किए गए प्रबंधन को हर तरफ से वाहवाही मिल रही है। इसी क्रम में हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सांसद की तरफ से योगी सरकार की तारीफ से ट्वीट किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 10 जुलाई को किया।

CM yogi

वहीं अब यूपी सरकार ने भी ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली के ट्वीट पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी है। क्रैग केली के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जवाब दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर लिखा, ‘हमें आपकी मेजबानी करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में खुशी होगी, जिसने यूपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महामारी से लड़ने में मदद की। आइए हम कोरोना के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें।’

विदेशों में भी CM योगी का ‘जलवा’, ऑस्ट्रेलियाई सांसद को पसंद आया योगी मॉडल, कहा- ‘योगी आदित्यनाथ हमें दे दीजिए’

इससे पहले क्रैग केली ने अपने ट्वीट में लिखा कि, काश कुछ इस तरह का कोई ऐसा विकल्प होता कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए हमें मिल जाते। सांसद क्रैग केली ने अपने ट्वीट में लिखा, ”भारत में राज्य उत्तर प्रदेश, क्या कोई ऐसा विकल्प है कि आप हमें कुछ दिनों के लिए योगी आदित्यनाथ को हमें दे दें? ताकि वो आइवरमेक्टिन (दवा) की कमी से हमें उबार सकें। जिसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है।”

Craig Kelly

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने योगी की तारीफ वाले ट्वीट के साथ एक आंकड़ा भी शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य (लगभग 24 करोड़) में पिछले एक महीने में कोरोना महामारी के सिर्फ 1 प्रतिशत मामले सामने आए हैं और 2.5 फीसदी मौतें हुई हैं। सीएम योगी के इस कोरोना प्रबंधन की नीति से ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली काफी प्रभावित हैं। क्रैग केली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में आइवरमेक्टिन दवा की कमी को सीएम योगी मैनेज कर सकते हैं।