newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विरोधों और प्रशंसाओं के बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने की सीएम योगी से मुलाकात, सियासी गलियारों में तेज हुई हलचल

The Kashmir Files: बता दें कि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि इस फिल्म के जरिए दर्दनाक हकीकत को जनमानस तक पहुंचाने का काम किया गया है, तो वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि इस फिल्म के जरिए समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया है।

नई दिल्ली। तमाम विरोधों और प्रशंसाओं के बीच कश्मीर फाइल्स की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। दोनों के बीच हुई मुलाकातों की तस्वीरें व वीडियोज अभी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। ध्यान रहे कि कश्मीर फाइल्स की टीम ऐसे वक्त में सीएम योगी से मिलने पहुंची हैं, जब लगातार फिल्म को लेकर विरोध और समर्थन का सिलसिला जारी है। बता दें कि इससे पहले भी कश्मीर फाइल्स की टीम कई राजनेताओं से मुखातिब हो चुकीं हैं, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का नाम शामिल है। वहीं, सियासी गलियारों में इस फिल्म के निर्मित होने के उपरांत यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आज से पहले ऐसी फिल्में क्यों नहीं बनीं। आखिर क्यों आज तक आपातकाल पर फिल्में नहीं बनाई गई। आखिर क्यों पहले कभी विभाजन पर फिल्में बनाने की कोशिशें नहीं की गईं। वर्तमान में इस फिल्म को लेकर सियासी गलियारों में तमाम राजनेता दो तरह गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं। एक गुट ऐसा है, जो इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं एक गुट ऐसा है, जो कि इस फिल्म के नाम आलोचनाओं की इबारतें पढ़ रहा है।

cm yogi election

बता दें कि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि इस फिल्म के जरिए दर्दनाक हकीकत को जनमानस तक पहुंचाने का काम किया गया है, तो वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि इस फिल्म के जरिए समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया है। तो वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह फिल्म अब सरकार का एजेंडा बन गई है, जिसके जरिए सियासी हित तलाशने की कोशिश की जा रही है। अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।