newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बीजेपी ज्वॉइन करने पर आदिवासी महिलाओं से टीएमसी ने करवाई दंडवत परिक्रमा!, सुकांत मजुमदार ने Video जारी कर लगाया आरोप

सुकांत ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि टीएमसी के लोगों ने मार्टिना किसकू, शिउली मार्डी, थाकरान सोरेन और मालति मुर्मू के साथ ऐसा व्यवहार किया। ये सभी आदिवासी हैं। चारों तापान के गोफानगर की हैं। सुकांत के मुताबिक टीएमसी के लोगों ने इन सभी को वापस अपने साथ जुड़ने के लिए दंडवत परिक्रमा कराई।

कोलकाता। अब तक आपने खबरों में पढ़ा होगा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर अत्याचार हो रहे हैं। बीजेपी ने कई बार आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग उसके कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं सड़क पर दंडवत प्रणाम करके परिक्रमा कर रही हैं। सुकांत मजुमदार का आरोप है कि इन महिलाओं ने बीजेपी ज्वॉइन की थी। जिसके नतीजे में टीएमसी के लोगों ने उनको ये सजा दी। देखिए सुकांत मजुमदार का शेयर किया वीडियो।

सुकांत ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि टीएमसी के लोगों ने मार्टिना किसकू, शिउली मार्डी, थाकरान सोरेन और मालति मुर्मू के साथ ऐसा व्यवहार किया। ये सभी आदिवासी हैं। चारों तापान के गोफानगर की हैं। सुकांत के मुताबिक टीएमसी के लोगों ने इन सभी को वापस अपने साथ जुड़ने के लिए धमकी दी और फिर सड़क पर दंडवत परिक्रमा कराई। सुकांत ने कहा है कि टीएमसी लगातार आदिवासियों का अपमान करती है। पार्टी ने अब इस अपमान को और बड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है।

tmc dandavat parikrama 2

सुकांत मजुमदार की तरफ से वीडियो जारी करने के बाद तमाम यूजर्स ने भी नाराजगी जताई है। कई यूजर्स ने बंगाल पुलिस को टैग कर एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, गार्गी मुखर्जी नाम की यूजर ने इसे मध्ययुग की बर्बरता करार दिया है। अंकन दत्ता ने सीएम ममता बनर्जी से पूछा है कि क्या इस तरह से आप लोगों को अपने साथ जोड़ सकेंगी। वहीं, अन्य यूजर्स ने भी सुकांत की तरफ से वीडियो शेयर करने पर अपनी नाराजगी अलग-अलग तरह से जताई है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में टीएमसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।