newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल में BJP के बढ़ते जनाधार से घबराई ममता, पार्टी छोड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी के पिता पर की कार्रवाई

West Bengal: शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद टीएमसी ने उनके पिता शिशिर अधिकारी (TMC MP Sisir Adhikari) को दीघा संकरपुर विकास परिषद के चेयरमैन के पद से हटा दिया है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां बंगाल में ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेता उनका साथ छोड़ रहे है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थम रहे है। ऐसे में सूबे में भाजपा के बढ़ते जनाधार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। साथ ही ममता बनर्जी की बौखलाहट लगातार देखने को मिल रही है। दरअसल टीएमसी छोड़कर भाजपा में शमिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पिता पर अब ममता सरकार ने कार्रवाई है।

Suvendu Adhikari

शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद टीएमसी ने उनके पिता शिशिर अधिकारी (TMC MP Sisir Adhikari) को दीघा संकरपुर विकास परिषद के चेयरमैन के पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह अखिल गिरी को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के पिता  टीएमसी से लोकसभा सांसद हैं।

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी जिनको ममता बनर्जी का खास माना जाता था उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पार्टी का साथ छोड़ दिया था। विधायक पद छोड़ने के एक दिन बाद 17 दिसंबर को शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। फिर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

ममता के सांसद को देवी सीता पर अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, हुई बड़ी कार्रवाई

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) के एक बयान ने ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने देवी सीता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। हालांकि इस बयान के बाद वह खुद मुश्किल में फस गए है।

kalyan banerjee

टीएमसी सांसद बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने देवी सीता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद हावड़ा के गोलाबारी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वायरल वीडियो में कल्याण बनर्जी कह रहे है कि, ‘सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया। अगर तुम्हारे चेलों ने मेरा हरण किया होता तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा हो जाता।’

भाजपा का टीएमसी पर पलटवार

कल्याण बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि, टीएमसी सांसद के बयान पर कहा कि वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं। इसका जवाब उन्हें 2021 में मिलेगा।

दीदी की गढ़ में फिर पहुंचे नड्डा, बौखलाए TMC के कार्यकर्ता, भाजपा के झंडे पर दिखाया गुस्सा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर ममता सरकार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। दरअसल बंगाल भाजपा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीएमसी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी दिख रही है। इस वीडियो में टीएमसी के कार्यकर्ता भाजपा के झंडे को हटा रहे है, इतना ही नहीं टीएमसी के कार्यकर्ता भाजपा के झंडे को नीचे भी फेंक देते है। साथ ही उस जगह पर टीएमसी का झंडा लगा देते है। वीडियो से साफ हो जाता है कि बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार से अब ममता सरकार में डर गई है, और जिसके चलते अब उनके कार्यकर्ता इस तरह की कायराना हरकत कर रहे है।

वहीं भाजपा नेता अरविंद मेनन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

उधर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ममता सरकार की तानाशाही पर उनकी जमकर क्लास लगा डाली।