newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee: ममता बनर्जी कब तक संभालेंगी पश्चिम बंगाल का सीएम पद और कौन होगा उनका उत्तराधिकारी?, टीएमसी प्रवक्ता ने किया खुलासा

पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीएमसी की तरफ से बताया गया है कि ममता बनर्जी कब तक पश्चिम बंगाल की सीएम रहेंगी और उनके बाद पार्टी की कमान किसे सौंपी जाएगी। वैसे पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव हुआ था और अब अगला विधानसभा चुनाव 2026 में होना है।

चुंचुड़ा। पश्चिम बंगाल के सीएम पद पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी कब तक रहेंगी? इस सवाल का जवाब अब पार्टी ने दिया है। पश्चिम बंगाल के चुंचुड़ा में मीडिया से बात करते हुए टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बताया कि ममता बनर्जी कब तक पश्चिम बंगाल की सत्ता अपने हाथ में रखेंगी। बकौल कुणाल घोष ममता बनर्जी साल 2036 तक बंगाल की सीएम रहेंगी। इसके बाद सीएम कौन होगा? इसका जवाब भी कुणाल घोष ने दिया। कुणाल घोष ने कहा कि ममता दीदी के बाद पश्चिम बंगाल के सीएम उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी होंगे। टीएमसी के प्रवक्ता ने कहा कि हम पुष्टि कर रहे हैं कि अगला लोकसभा चुनाव हम ममता दीदी के नेतृत्व में लड़ेंगे और अभिषेक बनर्जी पार्टी के सेनापति होंगे। कुणाल घोष ने कहा कि ममता दीदी 2036 तक सीएम पद पर रहेंगी और फिर अभिषेक को कमान सौंपेंगी।

 

पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीएमसी की तरफ से बताया गया है कि ममता बनर्जी कब तक पश्चिम बंगाल की सीएम रहेंगी और उनके बाद पार्टी की कमान किसे सौंपी जाएगी। वैसे पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव हुआ था और अब अगला विधानसभा चुनाव 2026 में होना है। यानी टीएमसी ने साफ कर दिया है कि ममता बनर्जी के ही नेतृत्व में पश्चिम बंगाल का अगला विधानसभा चुनाव पार्टी लड़ने जा रही है। ममता बनर्जी ने साल 1998 में कांग्रेस को अलविदा कहकर टीएमसी की स्थापना की थी। उसके बाद उन्होंने 2011 का विधानसभा चुनाव जीता और तबसे लगातार टीएमसी को चुनाव जिताकर वो पश्चिम बंगाल की सीएम बनी हुई हैं। ममता के बारे में आए दिन ये चर्चा होती है कि वो कब तक सीएम का पद संभालेंगी। अब टीएमसी प्रवक्ता ने ममता के बारे में होने वाली चर्चाओं का जवाब दिया है।

abhishek banerjee

ममता बनर्जी की पार्टी में उनके बाद भतीजे अभिषेक बनर्जी का ही दबदबा है। अभिषेक बनर्जी अभी लोकसभा के सांसद हैं और ममता ने उनको टीएमसी का राष्ट्रीय महासचिव भी बना रखा है। हालांकि, अभिषेक बनर्जी अभी कोयला घोटाले के मामले में घिरे हुए हैं। उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी और रुजिरा की बहन पर भी कोयला घोटाले में संलिप्तता के आरोप हैं, लेकिन टीएमसी उनको ही ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी घोषित कर रही है। खास बात ये भी है कि अभिषेक बनर्जी ने नवंबर में कहा था कि जो काम 30-35 साल का व्यक्ति कर सकता है, उसे 80 साल का कोई शख्स पूरा नहीं कर सकता।