newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं ने पथराव कर तोड़े गाड़ियों के शीशे

West Bengal: आपको बता दें कि नड्डा(JP Nadda) के बंगाल(Bengal) आगमन को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसके अलावा काफिले में शामिल गाड़ियों पर पथराव भी किया गया।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य में अराजकता बढ़ती जा रही है। आए दिन सत्ताधारी टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हत्या के आरोप लगते रहते हैं। विपक्षी दलों के नेताओं की रैलियों में बमबारी की खबरें भी सामने आती रहती हैं। ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव को लेकर है। आपको बता दें कि नड्डा के बंगाल आगमन को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसके अलावा काफिले में शामिल गाड़ियों पर पथराव भी किया गया। जिसमें गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को हुए इस पथराव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। दोनों ही नेता दक्षिण 24 परगना जा रहे थे, जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते।

बता दें कि इससे पहले टीएमसी द्वारा डायमंड हार्बर में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला करने को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था। वहीं, टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है।

बता दें कि जेपी नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं, जहां आज उनका दूसरा व अंतिम दिन है। वहीं बीजेपी की राज्य इकाई के सूत्रों का कहना है कि नड्डा के कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को फाड़ दिया गया और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मार-पिटाई की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ‘जंगल राज’ चल रहा है।

BJP Nadda Attack by TMC

ममता सरकार में बढ़ रहे अराजकता को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘ बंगाल में कानून का राज खत्म हो गया है। विपक्षी पार्टियों को उनके कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं मिल रही है। यहां जंगल राज्य चल रहा है।’’

वहीं दक्षिण 24 परगना जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारे काफिले में एक भी ऐसी कार नहीं जिस पर हमला न किया गया। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है।”