newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Guddu Muslim : कौन है अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम, जिसको अपराध की दुनिया में कहा जाता है ‘बमबाज नंबर 1’

Who Is Guddu Muslim : जब उसने पहली बार कोई अपराध किया तो वो बम बनाने को लेकर नहीं था बल्कि इसकी शुरुआत उसने चोरी करने के साथ की थी। धीरे धीरे उसके माफियाओं के साथ और बाहुबलियों के साथ सम्पर्क स्थापित होने लगे, उसने अपने अपराध की दुनिया को बम बनाने की तरफ मोड़ा और देखते ही देखते एक कुख्यात और एक्सपर्ट बमबाज के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर ली। लखनऊ की नाला बस्ती में एक बार उसने किसी को बम से उड़ा दिया था, जिसके बाद उसको सजा भी हुई थी।

उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के माफिया ब्रदर के नाम से पूरे उत्तर भारत में अपना दबदबा कायम करने वाले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की जब शनिवार 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई तो अंत हो गया प्रयागराज के माफिया साम्राज्य का। लेकिन जब अतीक और उसके भाई को तीन युवकों ने गोली मारी तब अशरफ के आखिरी शब्दों में गुड्डू मुस्लिम का नाम था। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये गुड्डू मुस्लिम कौन है ? इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि गुड्डू मुस्लिम कौन है और वो कैसे उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था ? क्यों लोग उसे गुड्डू ‘बमबाज’ के रूप में भी जानते हैं।

atiq ashraf guddu muslim

आपको बता दें कि कभी श्रीप्रकाश शुक्ल को अपना गुरु मानने वाला गुड्डू मुस्लिम उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े माफियाओं के लिए काम करता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है अपनी बम बनाने की कला के लिए माफियाओं के बीच मशहूर गुड्डू मुस्लिम मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह और अभय सिंह के लिए हैंड ग्रेनेड बनाने का काम भी करता था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम को हैंड ग्रेनेड बनाने के लिए विशेषज्ञ माना जाता था। गौर करने वाली बात ये है कि कुख्यात बमबाज गुड्डू का नाम लखनऊ पीटर गोम्स मर्डर मामले में भी सामने आया था। इसके आलावा उमेश पाल हत्याकांड के जो CCTV फुटेज वायरल हुए थे उसमें भी गुड्डू मुस्लिम को धुंआधार बम बरसाते हुए देखा जा सकता है।

गौर करने वाली बात ये है कि अतीक अहमद की ही तरह गरीब परिवार में प्रयागराज में जन्म गुड्डू माफियों के साये में पलने वाला क्रिमिनल है। सिर्फ 15 वर्ष की आयु में उसने अपराध की स्याह दुनिया में दस्तक दी थी। जब उसने पहली बार कोई अपराध किया तो वो बम बनाने को लेकर नहीं था बल्कि इसकी शुरुआत उसने चोरी करने के साथ की थी। धीरे धीरे उसके माफियाओं के साथ और बाहुबलियों के साथ सम्पर्क स्थापित होने लगे, उसने अपने अपराध की दुनिया को बम बनाने की तरफ मोड़ा और देखते ही देखते एक कुख्यात और एक्सपर्ट बमबाज के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर ली। लखनऊ की नाला बस्ती में एक बार उसने किसी को बम से उड़ा दिया था, जिसके बाद उसको सजा भी हुई थी। लेकिन इस बार गुड्डू बमबाज यूपी एसटीएफ के निशाने पर है, कुछ दिन पहले जब झाँसी में अतीक के बेटे असद अहमद और उसके साथी शूटर गुलाम का एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर किया था तब भी ये खबरें आईं थी कि एसटीएफ के साथ गुड्डू मुस्लिम की भी मुठभेड़ हुई है।