newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में तेलुगु फिल्मों के स्टार, नेता और आम लोग कर रहे वोटिंग, एक जगह झड़प; देखिए नजारे

तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए आज वोटिंग चल रही है। 2200 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत यहां आजमा रहे हैं। जनता किसे चुनती है, इसका पता 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा। यहां सत्तारूढ़ बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले हो रहे हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए आज वोटिंग चल रही है। 2200 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत यहां आजमा रहे हैं। जनता किसे चुनती है, इसका पता 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा। तेलंगाना में सत्तारूढ़ के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर की बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस उसे सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में कई जनसभाएं और रोड शो किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों से बढ़चढ़कर वोट देने की अपील की है। राहुल गांधी ने भी वोटिंग के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने जनता से क्या कहा है देखिए।

तेलंगाना में हो रही वोटिंग में सुबह से ही तेलुगू सिनेमा के स्टार्स ने हिस्सेदारी की है। अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी समेत तमाम फिल्मी सितारों ने परिवार के साथ वोट डाला। नेताओं ने भी वोटिंग की है। सुबह ही केसीआर की बेटी और तेलंगाना में एमएलसी के. कविता और केसीआर के मंत्री बेटे केटी रामाराव यानी केटीआर ने वोट डाले हैं। केटीआर और कविता ने एक बार फिर बीआरएस की सरकार तेलंगाना में बनने का दावा किया है। किन नामचीन स्टार्स और नेताओं ने वोट डाला और क्या कहा, देखिए।

#WATCH | Actor Venkatesh Daggubati exercised his right to vote in Hyderabad Presidency Degree and PG College, Manikonda, in Rajendranagar constituency of Ranga Reddy district#TelanganaElections pic.twitter.com/DiwHiparB3

— ANI (@ANI) November 30, 2023

वहीं, तेलंगाना में मतदान केंद्रों में आम लोग भी उत्साह से वोट डाल रहे हैं। इनमें तमाम बुजुर्ग भी दिखे। माना जा रहा है कि मतदान आज शाम खत्म होने तक राज्य में बड़ी तादाद में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तेलंगाना में नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 बजे वोटिंग खत्म होगी। वहीं, बाकी 106 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। तेलंगाना विधानसभा के इस बार के चुनाव सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के लिए भी अहम हैं। बीआरएस ने अन्य विपक्षी दलों के गठबंधन से दूरी बना रखी है। वहीं, कांग्रेस इस बार तेलंगाना को जीतकर यहां अपना सूखा खत्म करना चाहती है। जबकि, 2014 में 5 सीटें जीतने और 2018 में इनमें से 4 सीटें गंवाने वाली बीजेपी को भी इस बार तेलंगाना में ज्यादा सीटें हासिल होने की उम्मीद है। ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबलों ने हर सीट पर जंग को काफी रोचक बना दिया है।