newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: चुनाव से पहले बढ़ती जा रही है TMC की मुश्किलें, 5 विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

West Bengal Election: पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बाहुल्य मालदा जिले के 5 टीएमसी विधायकों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। यह चुनाव से ठीक पहले हुए है। जिससे टीएमसी की मुश्किल बढ़ गई है। मालदा जिले की हबीबपुर विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद भी टीएमसी की नेता सरला मुर्मू को पार्टी का साथ नहीं भाया और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं सरला मुर्मू के साथ टीएमसी के 14 और नेता भाजपा में शामिल हो गए।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनाव की घोषणा के पहले से ही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में भगदड़ मचनी शुरू हो गई थी। पार्टी के कई आला नेता भाजपा का दामन थाम चुके थे। टीएमसी ने जब 291 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की तो लगा था अब यह सिलसिला थम जाएगा। लेकिन पीएम मोदी की कोलकाता रैली में ब्रिगेड परेड मैदान पर मिथुन दा ने ममता बनर्जी को झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। यहां तक तो फिर भी ठीक था लेकिन खेला होबे के नारे के साथ अपने चुनाव प्रचार में उतरने वाली ममता बनर्जी के साथ उनके पार्टी विधायकों ने फिर खेला कर दिया।

TMC To BJP

हुआ ये कि पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बाहुल्य मालदा जिले के 5 टीएमसी विधायकों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। यह चुनाव से ठीक पहले हुए है। जिससे टीएमसी की मुश्किल बढ़ गई है। मालदा जिले की हबीबपुर विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद भी टीएमसी की नेता सरला मुर्मू को पार्टी का साथ नहीं भाया और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं सरला मुर्मू के साथ टीएमसी के 14 और नेता भाजपा में शामिल हो गए।


जिन पांच बड़े टीएमसी चेहरों ने आज भाजपा का दामन थामा उसमें टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जाटू लाहिड़ी और टीएमसी उम्मीदवार हबीबपुर सरला मुर्मू शामिल हैं। इन सभी टीएमसी नेताओं ने दिलीप घोषल सुवेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।

TMC To BJP

हबीबपुर से टीएमसी की उम्मीदवार सरला मुर्मू ने जब भाजपा का दामन थाम लिया तो आनन-फानन में टीएमसी ने यहां से अपने उम्मीदवार के बदलने की घोषणा कर दी। अब इस सीट से टीएमसी के उम्मीदवार प्रदीप बास्के होंगे।

TMC To BJP

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की हालत बेहद नाजुक हो गई है। डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर, पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी, टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता, हीरेन चटर्जी के अलावा करीब आधा दर्जन एक्टर भाजपा का दामन थाम चुके हैं।