newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: आज है ओसामा का निकाह, बाराती में तेजस्वी यादव भी करेंगे शिरकत!

Today is Osama’s marriage: क्या दोस्त…क्या रिश्तेदार…क्या सगे संबंधी…बल्कि उनसे ताल्लुक रखने वाले हर किसी के चेहरे आज गुलजार हैं। आज उनके घर खुशियों की बहार है, क्योंकि शाहबुद्दीन के  बेटे ओसामा की शादी है।

नई दिल्ली। जिस लम्हें का इंतजार हम और आप पूरी शिद्दत से करते हैं, आज वही लम्हा शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के जीवन में आया है। आज न महज ओसामा, बल्कि उनका पूरा परिवार बहुत खुश है। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। क्या दोस्त…क्या रिश्तेदार…क्या सगे संबंधी…बल्कि उनसे ताल्लुक रखने वाले हर किसी के चेहरे आज गुलजार हैं। आज उनके घर खुशियों की बहार है, क्योंकि शहाबुद्दीन के  बेटे ओसामा की शादी है और इस शादी को खास बनाने के लिए उनके अजीजों का मजमा लगना शुरू हो चुका है। दोस्त, रिश्तेदारों के अलावा खबर है कि इस शादी में चार चांद लगाने के लिए राजद प्रमुख तेजस्वी यादव भी शिरकत करने जा रहे हैं और उनके अलावा कई सियासतदानों के शिरकत करने की खबर है।

OSAMA_SHADMAN 1

खैर, काफी लंबे अर्से बाद ऐसा होने जा रहा है कि शहाबुद्दीन के घर पर खुशियों की तुहरी फूंकने जा रही है। बता दें कि मई माह में कोरोना के जद में आने शहाबुद्दीन का इंतकाल होने के बाद तो जैसे मानिए उनकी दुनिया ही उजड़ गई थी, लेकिन ऐसा बहुत दिनों के बाद होने जा रहा है कि आज ओसामा की शादी के बहाने ही सही, लेकिन उनके घर में खुशियों की बहार आई है। वहीं,15 नवंबर को ओसामा की बहन की शादी होने जा रही है। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

कहां होने जा रही ये शादी

यहां हम आपको बताते चले कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र  ओसामा का निकाह तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में होने जा रहा है। इसके पूर्व रविवार की रात मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आगे निकाह में स्‍वजन व करीबी मित्र व रिश्तेदार हीं शामिल होंगे।

OSAMA 2

किससे होने जा रही है शादी

चलिए अब जरा उस मोहतरमा के बारे में जान लेते हैं, जिनके साथ ओसामा का निकाह होने जा रहा है। ओसामा का निकाह पेशे से चिकित्सक आयशा से हो रहा है। आयशा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से एमबीबीएस हैं। जबकि, ओसामा ने वकालत की पढ़ाई की है। यह निकाह मो. शहाबुद्दीन ने अपने जीवन काल में तय किया था , लेकिन  मई में कोरोना की जद में आने की वजह से शहाबुद्दीन का इंतकाल हो गया, उन दिनों तो मानो शहाबुद्दीन के परिवार में गमों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन अब आहिस्ता- आहिस्ता इन गमों से लड़ने की हिम्मत आ रही है।