newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha: संसद में गडकरी ने की बड़ी घोषणा, कहा- एक साल के भीतर टोल बूथ मुक्त होगा देश

Lok Sabha: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोकसभा में बड़ा ऐलान किया है, जिससे यात्रा करने वाले जनता को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि एक साल के भीतर सभी टोल बूथों को हटा दिया जाएगा।

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोकसभा में बड़ा ऐलान किया है, जिससे यात्रा करने वाले जनता को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि एक साल के भीतर सभी टोल बूथों को हटा दिया जाएगा। भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से गडकरी का एक वीडियो भी शेयर किया है। भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा, देश में पुरानी सरकार के समय के कुछ टोल हैं, जिन्हें अगर हटाया गया तो ठेकेदार मुआवजा मांगते हैं। ये गलत हैं, इन्हें हटाने को लेकर निर्णय हुआ है। एक वर्ष के भीतर सभी टोल समाप्त हो जाएंगे। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से भुगतान स्वतः हो जाएगा।

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लोकसभा में कहा, ‘मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक वर्ष के भीतर देश के सभी टोल बूथ हटा दिए जाएंगे। जीपीएस इमेजिंग के आधार पर टोल का पैसा वसूला जाएगा। रोड की एंट्री पर कैमरा लगा होगा। जहां से जाओगे और जहां तक जाओगे उतना ही पैसा कटेगा।’

गडकरी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो गलत और अन्यायपूर्ण हैं और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। शहरों के भीतर पहले बनाए गए टोल एक साल में हटा दिए जाएंगे। इस तरह के टोल में चोरियां बहुत होती थीं। अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी।

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस फैसले पर जनता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उनके इस घोषणा की तारीफ भी की है।