newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: SRK के बेटे की आज भी नहीं हुई ‘मन्नत’ पूरी, जेल में ही कटेगी रात, कल फिर होगी सुनवाई

Aryan Khan: हाई कोर्ट में कल भी आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी और गिरफ्तार किए गए आर्यन के वकील उन्हें बेल दिलाने की पूरी कोशिश में हैं। कोर्ट में एनसीबी ने आर्यन को जमानत दिए जाने का विरोध जताया है। आपको बता दें कि सेशंस कोर्ट से आर्यन की जमानत याचिका 2 बार खारिज हो चुकी है।

नई दिल्ली। मुंबई ड्रग केस में जेल में बंद आर्यन खान की जमानत याचिक पर आज भी फैसला नही हो पाया है। आर्यन की तरफ से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के सामने अपनीं बात रखी। रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि उनके क्लाइंट के पास कुछ नहीं मिला, न ही मेडिकल हुआ जिससे ये पता चले कि उन्होंने ड्रग्स ली थी। अरबाज मर्चेंट के के जूतों से 6 ग्राम चरस मिला है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता सिवाय वह मेरे क्लाइंट का दोस्त है। हालांकि एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने अभी फैसला नही सुनाया है।

नहीं मिली जमानत, कल फिर होगी सुनवाई 

दरअसल हाई कोर्ट में कल भी आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी और गिरफ्तार किए गए आर्यन के वकील उन्हें बेल दिलाने की पूरी कोशिश में हैं। कोर्ट में एनसीबी ने आर्यन को जमानत दिए जाने का विरोध जताया है। आपको बता दें कि सेशंस कोर्ट से आर्यन की जमानत याचिका 2 बार खारिज हो चुकी है।

कल दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई 

आर्यन की तरफ से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने जिरह की। रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि उनके क्लाइंट के पास कुछ नहीं मिला, न ही मेडिकल हुआ जिससे ये पता चले कि उन्होंने ड्रग्स ली थी। अरबाज मर्चेंट के के जूतों से 6 ग्राम चरस मिला है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता सिवाय वह मेरे क्लाइंट का दोस्त है। बेल की अर्जी पर बुधवार को फिर सुनवाई होगी। कल दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी।