newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aircraft Crash in Karnataka: कर्नाटक के चामराजनगर में IAF का ट्रैनी विमान हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

A Kiran trainer aircraft of the IAF crashed: बताया जा रहा है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद अचानक विमान में कोई तकनीकी खराबी आई। जिस वजह से पायलट विमान को कंट्रोल नहीं कर पाया और ये हादसे हो गया। मगर हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच की जाएगी। 

नई दिल्ली। कर्नाटक के चामराजनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मकाली गांव में इंडियन एयरफोर्स का एक ट्रैनी विमान क्रैश होने की खबर मिली है। इसकी जानकारी इंडियन एयरफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। राहतभरी खबर ये है कि विमान में सवार पायलट सुरक्षित पाए गए हैं। कोई हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक किरण प्रशिक्षण विमान के परखच्चे उड़ते दिखाई दे रहा हैं। हादसा काफी बड़ा था लेकिन गनीमत रही कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। मगर दोनों पायलट को मामूली चोट आई है जिन्हें बेंगलुरू में इलाज के लिए ले जाया गया है।

Aircraft Crash

हालांकि हादसे की पीछे की वजह क्या है इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल एयरफोर्स ने हादसे का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद अचानक विमान में कोई तकनीकी खराबी आई। जिस वजह से पायलट विमान को कंट्रोल नहीं कर पाया और ये हादसे हो गया। मगर हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच की जाएगी।

इंडियन एयरफोर्स ने हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, ”IAF का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों विमान चालक दल सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।”