newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Slams Uddhav: ‘धोखा देने वालों को बख्शना नहीं है’, शिवसेना गंवाने के बाद अमित शाह के निशाने पर उद्धव

उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा था, जब चुनाव आयोग ने उपलब्ध सबूतों और दस्तावेजों के आधार पर शिवसेना का नाम और तीर-कमान का चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को देने का फैसला सुनाया था। चुनाव आयोग के इस कदम से उद्धव भड़के हुए हैं। उद्धव ने इसे चोरी करार दिया है।

पुणे। शिवसेना का नाम और तीर-कमान का चुनाव चिन्ह गंवा चुके उद्धव ठाकरे शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निशाने पर रहे। अमित शाह ने नाम लिए बगैर उद्धव को दगाबाज कहा। शाह ने ये भी कहा कि दगाबाजों को बख्शना नहीं है। अमित शाह ने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाले और देवेंद्र फडणवीस को नेता मानने के बाद उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन किया। अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने वाले एकनाथ शिंदे की जमकर तारीफ भी की। सुनिए, अमित शाह ने किस तरह उद्धव पर जोरदार निशाना साधा।

अमित शाह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसी कार्यक्रम में शाह ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि महाराष्ट्र में वे सभी एकजुट हो जाएं, ताकि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन राज्य की सभी लोकसभा सीटों को हासिल कर सके। अमित शाह पहले भी उद्धव पर आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने झूठ बोला और शिवसेना को महाराष्ट्र का सीएम पद देने का वादा बीजेपी ने कभी नहीं किया था। शाह ने हर मंच पर अब तक ये कहा है कि जिस मीटिंग में उद्धव इस वादे को दिए जाने की बात करते हैं, उस मीटिंग में वो खुद थे और शिवसेना को सीएम पद देने संबंधी कोई वादा नहीं किया था।

uddhav thakrey and election commission

उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा था, जब चुनाव आयोग ने उपलब्ध सबूतों और दस्तावेजों के आधार पर शिवसेना का नाम और तीर-कमान का चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को देने का फैसला सुनाया था। चुनाव आयोग के इस कदम से उद्धव भड़के हुए हैं। उद्धव ने इसे चोरी करार दिया है। वहीं, एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के पास शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह गिरवी रख दिया था। उसे उन्होंने वापस हासिल किया है।