newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tussle In Congress: उत्तराखंड कांग्रेस में हार के बाद बवाल, टिकट बेचने का आरोप लगने पर हरीश रावत बोले- भगवान मुझे…

हरीश रावत ने एक दिन पहले ही ये कहते हुए हार का ठीकरा लेने से साफ इनकार कर दिया था कि जिसकी गलती की वजह से पार्टी हारी, उसे सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने ये बयान देने के साथ ही बाकायदा प्रियंका गांधी का उदाहरण भी दे दिया था।

देहरादून। विधानसभा चुनाव में हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल खड़ा हो गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत पर अब पूर्व विधायक रंजीत रावत ने टिकट बेचने का आरोप लगा दिया है। इससे दुखी होकर हरीश रावत ने कांग्रेस आलाकमान से कहा है कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए। पहले आपको बताते हैं कि रंजीत ने हरीश पर क्या आरोप लगाया है। रंजीत का कहना है कि हरीश रावत के मैनेजर कुछ लोगों को अब टिकट के एवज में लिए गए पैसे लौटा रहे हैं। कुछ के पैसे लौटा दिए गए हैं और कुछ के अभी बाकी हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि साल 2017 में वो हरीश के कहने पर ही रामनगर सीट से चुनाव लड़े थे। इस बार हरीश रावत ने ये सीट खुद के लिए चुन ली और उन्हें सल्ट सीट पर भेज दिया। इससे कई सीटों का गणित बिगड़ गया।

Sonia Gandhi and Harish Rawat

रंजीत के इस आरोप पर अब हरीश रावत भी मैदान में कूद पड़े हैं। हरीश रावत ने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा है कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप बहुत गंभीर है। अगर ये आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा है,जो सीएम रहा है, प्रदेश अध्यक्ष रहा है और पार्टी का महासचिव और कांग्रेस कार्यसमिति का मेंबर है तो आरोप लगाने वाला भी बड़े पद पर हो और उसके समर्थक इस आरोप को हवा दे रहे हों, तो ये और गंभीर हो जाता है।

हरीश रावत ने इससे आगे लिखा है कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निकाल दे। बता दें कि इससे पहले हरीश रावत ने एक दिन पहले ही ये कहते हुए हार का ठीकरा लेने से साफ इनकार कर दिया था कि जिसकी गलती की वजह से पार्टी हारी, उसे सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने ये बयान देने के साथ ही बाकायदा प्रियंका गांधी का उदाहरण भी दे दिया था। हरीश रावत ने कहा था कि प्रियंका ने यूपी में जमकर चुनाव लड़ा और वो सबके लिए उदाहरण है।