newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Noida Twin Tower Demolition: बस…9-13 सेकेंड में पलक झपकते ही ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ध्वस्त हो गई ट्विन टावर

आखिर पिछले कुछ दिनों से लोगों को जिस लम्हें का बेसब्री से इंतजार था…वो लम्हा आ ही गया…जब लोगों की आतुरता शांत हो गई और नोएडा के क्विन टावर को अधिकारियों ने नेस्तनाबूद कर दिया ।इस गगनचुंबी इमारत को ध्वस्त किए जाने का नजारा बेहद ही अदभुत था।

नई दिल्ली। आखिर पिछले कुछ दिनों से लोगों को जिस लम्हें का बेसब्री से इंतजार था…वो लम्हा आ ही गया…जब लोगों की आतुरता शांत हो गई और नोएडा के क्विन टावर को अधिकारियों ने नेस्तनाबूद कर दिया ।इस गगनचुंबी इमारत को ध्वस्त किए जाने का नजारा बेहद ही अदभुत था। हजारों की तादाद में लोग इस पल का जीवंत साक्षी बनने के लिए आए थे। साथ ही भारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती थी। जैसे ही इस गगनचुंबी इमारत को ध्वस्त किया गया तो लोग ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। बता दें कि नोएडा सेक्टर 93ए स्थित गगनचुंबी क्विन टावर सुपरटेक इमारत को अब पलक झपकते ही जमींदोज कर दिया गया है। इस गगनचुंबी इमारत के जमींदोज किए जाने के बाद चौतरफा धूएं  का गुबार देखने को मिल रहा है।

हालांकि, जमींदोज करने वाले अधिकारियों का कहना है कि ट्विन टावर को जमींदोज किए जाने की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, यह कहना उचित नहीं रहेगा। ध्यान रहे कि इस सुपरेटक ट्विन टावर को धराशायी करने के लिए 3, 340 बारूद उपयोग किए गए थे। इमारत को जमींदोज करने के लिए उसमें हजारों छेद किए गए थे। वहीं, आसपास की इमारतें काले धूएं की गुबार से छा गई हैं।

वहीं, इस ट्विन टावर को ध्वस्त किए जाने के बाद नोएडा समेत  आसपास के इलाकों में धूएं का गुबार देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, नोएडा के आसपास के इलाकों में आगामी तीन से चार माह में भारी प्रदूषण भी देखने को मिल सकता है। उधऱ, जिस तरह से डर और दहशत का आलम देखने को मिल रहा था। जिस तरह का नेरेटिव सेट किया गया था। गनीमत रही कि ऐसा कुछ  भी नहीं हुआ। इस बीच जैसे ही यह गगनचुंबी इमारत को जमींदोज किया गया तो आसपास के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया था।

इसके अलावा नोएडा के सुपरटेक इमारत को ध्वस्त करने के साथ ही यह भी साफ हो चुका है कि अब अगर भ्रष्टाचार जैसे कुकृत्य को अंजाम दिया गया, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि धमाके से पहले सायरन बजाया गया था।

इसके बाद एक ग्रीन बटन दबाया गया था। फिर पलक झपकते ही ट्विन टावर मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गया।  आपको बता दें कि आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए तीन अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर भी रखा गया है। राहत की बात यह रही कि आसपास के लोगों के घरों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।