newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu & Kashmir: ट्विटर इंडिया ने नक्शे में जम्‍मू कश्‍मीर को चीन में दिखाया, लोग नाराज, उठी गिरफ्तारी की मांग

मामला बढ़ता देख ट्विटर के प्रवक्‍ता ने अपनी सफाई में कहा, ‘हम रविवार को हुई इस तकनीकी समस्‍या से अवगत हैं। हम इसको समझते हैं और इसकी संवेदनशीलता का सम्‍मान करते हैं।

नई दिल्ली। माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ चुका है। बता दें कि इस बार ट्विटर इंडिया द्वारा भारत के जम्मू-कश्मीर को नक्शे को चीन में दिखाया गया है। इससे लोगों में काफी नाराजगी है और ट्विटर इंडिया के अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि लोगों के निशाने पर आए ट्विटर इंडिया ने एक जगह जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) को चीन (China) के हिस्‍से के रूप में दिखा दिया है। इसके बाद इंटरनेट पर ट्विटर की इस हरकत को लेकर लोगों में गुस्‍सा देखने को मिल रहा है। ट्विटर की इस हरकत के बाद इस मुद्दे को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के कंचन गुप्ता ने उठाया। उन्होंने लिखा है कि, ‘ट्विटर ने अब भूगोल बदलने का फैसला कर लिया है। इसने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा घोषित कर दिया है। यह भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं है तो क्या है? क्या अमेरिकी कंपनी कानून से ऊपर है?’

China Flag

कंचन गुप्ता ने इस मामले में टेलीकॉम एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद को टैग किया है। इसके बाद अन्‍य ट्विटर यूजर ने भी केंद्रीय मंत्री से कार्रवाई की अपील की है।

वहीं मामला बढ़ता देख ट्विटर के प्रवक्‍ता ने अपनी सफाई में कहा, ‘हम रविवार को हुई इस तकनीकी समस्‍या से अवगत हैं। हम इसको समझते हैं और इसकी संवेदनशीलता का सम्‍मान करते हैं। हमारी टीम ने इसकी जांच की और जियोटैग की इस समस्‍या को हल कर लिया है।’ वहीं ट्विटर पर लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत पर भारत को शांत नहीं बैठना चाहिए। ट्विटर इंडिया के भारतीय प्रबंधन में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए। इस पर बैन लगाया जाए।