newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मनमानी पर उतरा Twitter, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्ग्जों के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक

Twitter: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है, जिसमें  इनमें कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian Government) और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं है। एक तरफ जहां भारत सरकार ट्विटर के खिलाफ लगातार सख्ती दिखा रही है। भारत सरकार ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी के मुद्दे पर लोगों को भटकाने के बजाय भारत के कानून का पालन करें। लेकिन ट्विटर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है। इसी क्रम में ट्विटर ने शनिवार को एक और विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है।

twitter owner and Venkaiah Naidu

लेकिन ट्विटर की मनमानी यही नहीं रूकी। ट्विटर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेताओं को भी निशाना बनाया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है, जिसमें कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार शामिल हैं।

अब RSS प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है।

 

ट्विटर पर भड़के यूजर्स

इससे पहले जैसे ही उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के अकाउंट से ब्लू टिक हटने की खबर आई तो ट्विटर पर ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इतना ही नहीं यूजर्स ने ट्विटर की बैन करने तक की मांग कर डाली।