newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Darshan Hiranandani On Mahua Moitra: ‘किसी के दबाव में नहीं दिया महुआ मोइत्रा के खिलाफ हलफनामा’, दर्शन हीरानंदानी बोले- टीएमसी सांसद पर लगाए गए आरोप सही

महुआ मोइत्रा पर पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप सबसे पहले उनके ही दोस्त रहे जय अनंत देहाद्राई ने लगाया था। देहाद्राई ने सीबीआई से इसकी शिकायत की। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस शिकायत को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजकर महुआ पर कार्रवाई की मांग की थी।

नई दिल्ली। उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों के बारे में पहले हलफनामा दिया था। अब उन्होंने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ से खास इंटरव्यू में कहा है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ उन्होंने किसी के दबाव में हलफनामा नहीं दिया। दर्शन हीरानंदानी ने साफ कहा कि सच्चाई सबके सामने लाने के लिए उन्होंने आगे आना उचित समझा। इससे पहले महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि दर्शन हीरानंदानी पर दबाव डालकर उनके खिलाफ हलफनामा दिलाया गया है। महुआ ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हीरानंदानी खानदान के कारोबार को नष्ट करने की धमकी दी और इसकी वजह से दर्शन हीरानंदानी ने ऐसा कदम उठाया। न्यूज चैनल से बातचीत में दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लगाए गए आरोपों को दोहराया। उन्होंने ये भी कहा कि महुआ ने सांसद वाला अकाउंट और उसका पासवर्ड दिया था। जिससे दर्शन ने अडानी ग्रुप के खिलाफ सवाल पूछे।

इस सवाल पर कि उन्होंने महुआ मोइत्रा को कौन-कौन से महंगे गिफ्ट दिए, दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि इन सबकी जानकारी वो जांच कर रही संसद की समिति या सरकारी एजेंसी के सामने रखेंगे। हीरानंदानी ने कहा कि उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ हलफनामा इसलिए दिया, क्योंकि कैश फॉर क्वेश्चन के मामले में उनका नाम व्यक्तिगत तौर पर लिया गया। दर्शन हीरानंदानी ने इंटरव्यू में कहा कि उनसे बड़ी गलती हुई और कंपनी की छवि इससे खराब हुई है। दर्शन हीरानंदानी ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ वो नहीं हैं और बीजेपी शासित राज्यों में उनके कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। दर्शन ने ये भी कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में वो और प्रोजेक्ट भी लगाएंगे। उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि मैं आरोपों की सच्चाई के बारे में बताना चाहता था। जिसकी वजह से हलफनामा दाखिल किया।

महुआ मोइत्रा पर पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप सबसे पहले उनके ही दोस्त रहे जय अनंत देहाद्राई ने लगाया था। देहाद्राई ने सीबीआई से इसकी शिकायत की। देहाद्राई की शिकायत की कॉपी बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने हासिल कर उसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजा और महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग की। बाद में दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामा दाखिल किया और देहाद्राई की तरफ से महुआ पर लगाए गए सभी आरोपों की पुष्टि की। हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में लिखा कि महुआ ने उनसे कैश और गिफ्ट लिए। कई बार दबाव बनाकर गिफ्ट लिए गए। अपने सरकारी बंगले का लुक बदलवाया और विदेश यात्रा के दौरान भी सुविधाएं ली। इसके अलावा हीरानंदानी ने कहा कि अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने उनको अपने संसद वाला अकाउंट और उसका पासवर्ड दिया। साथ ही हीरानंदानी ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाकर नामचीन बनने की चाहत रखती थीं।

mahua moitra