newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बैकफुट पर twitter, RSS प्रमुख भागवत समेत नेताओं का अकाउंट ब्लू टिक बहाल किया

RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के अलावा दूसरे तमाम RSS नेताओं के अकाउंट को भी बहाल कर दिया गया है। जब से केंद्र की तरफ से नए आईटी नियम लागू किए गए हैं, ट्विटर की बौखलाहट साफ महसूस की जा सकती है।

नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian Government) और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं है। एक तरफ जहां भारत सरकार ट्विटर के खिलाफ लगातार सख्ती दिखा रही है। ट्विटर ने अपनी मनमानी दिखाते हुए शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) और फिर RSS प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया था। लेकिन अब ट्विटर बैकफुट पर आ गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने वेनकाया नायडू और मोहन भागवत के अकाउंट पर ब्लू टिक को बहाल कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहन भागवत के अलावा दूसरे तमाम RSS नेताओं के अकाउंट को भी बहाल कर दिया गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस विवाद को ठंडा करने की कोशिश की गई है, लेकिन तल्खी अभी भी जारी है। जब से केंद्र की तरफ से नए आईटी नियम लागू किए गए हैं, ट्विटर की बौखलाहट साफ महसूस की जा सकती है।

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया था, जिसमें कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार शामिल थे।

ट्विटर की इस हरकत से लोग भड़क गए थे। लोगों का गुस्सा ट्विटर पर फूट पड़ा। इतना ही नहीं यूजर्स ने ट्विटर की बैन करने तक की मांग कर डाली। जमकर ट्विटर का विरोध किया।