newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Handle Hacked: PM मोदी के अकाउंट हैकिंग मामले में सामने आया Twitter का पहला बयान, कहा- हैक होने के पीछे…

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए सरकार ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। हैकर्स की पहचान का जिम्मा इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-IN को दिया गया है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए सरकार ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। हैकर्स की पहचान का जिम्मा इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-IN को दिया गया है। हैकर्स के सोर्स का पता लगाने का काम सर्ट की टीम कर रही है। ये केंद्र सरकार की खास एजेसी है और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय MEITY का हिस्सा है। इसका काम सरकार के सोशल मीडिया हैंडल, वेबसाइट्स और इंटरनेट के जरिए हैकिंग या फिशिंग जैसे साइबर क्राइम को रोकना और ऐसा करने वालों की पहचान करना है।

modi twitter hack

ट्विटर ने भी मोदी के हैंडल को हैक किए जाने के बारे में अब बयान जारी किया है। ट्विटर के बयान में कहा गया है कि कंपनी के पास भारत के पीएम के दफ्तर के साथ चौबीस घंटे बातचीत करने के लिए संचार की लाइन है। जैसे ही कंपनी को पता चला कि पीएम मोदी का हैंडल हैक हुआ है, तो ट्विटर की टीमों ने प्रभावित हैंडल को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए। जांच से पता चला कि इस समय फिर से हैक होने का कोई खतरा नहीं है। ट्विटर के मुताबिक वो जांच कर पता कर रहा है कि हैकिंग किसने की और किस देश से मोदी का हैंडल हैक किया गया।

twitter

बता दें कि रविवार तड़के मोदी का ट्विटर हैंडल हैक कर उसमें कई पोस्ट किए गए थे। ये सभी पोस्ट क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन के मसले पर थे। पोस्ट में हैकर्स ने लिखा था कि भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता दे दी है। एक पोस्ट में ये भी लिखा गया था कि भारत सरकार ने देशवासियों को मुफ्त में बिटकॉइन देने के लिए 500 कॉइन खरीदे भी हैं। कुछ मिनटों तक हैंडल हैकर्स के कब्जे में रहा और फिर इसे सुरक्षित कर लिया गया। ये भी जानना जरूरी है कि मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर बिल लाकर इसे नियमित करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि क्रिप्टो का कारोबार करने वाले किसी ने हैंडल को हैक किया था।