newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: लखीमपुर खीरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के 2 और आरोपी गिरफ्तार, ये है पूरा केस

पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम विचित्तर सिंह, गुरविंदर सिंह, अवतार सिंह और रंजीत सिंह हैं। इस तरह अब 2 और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी आरोपी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा के दौरान बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से गठित विशेष जांच दल यानी SIT ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों स्थानीय किसान हैं। वे किसान आंदोलन में शामिल थे। आरोपियों के नाम कमलजीत सिंह और कंवलजीत सिंह है। एसआईटी के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कमलजीत 29 और कंवलजीत 35 साल का है। एसआईटी ने पूरे मामले के कई वीडियो खंगालकर संदिग्धों की फोटो जारी की थी। इन फोटो में कमलजीत और कंवलजीत भी थे।

kisan andolan lakhimpur khiri

एसआईटी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर जान लेने के मामले में पहले ही एसआईटी ने कुछ गिरफ्तारियां की थीं। पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम विचित्तर सिंह, गुरविंदर सिंह, अवतार सिंह और रंजीत सिंह हैं। इस तरह अब 2 और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी आरोपी गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

LAKHIMPURI

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष और उसके कुछ साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सब पर आंदोलनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप है। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का केस आशीष और उसके साथ सह आरोपी सुमित जायसवाल की शिकायत पर दर्ज किया गया था। एसआईटी ने आशीष और सुमित समेत 13 लोगों को किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, आशीष ने कहा था कि वो मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन पूछताछ के दौरान सवालों का जवाब न दे पाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।