newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Breaking News : अमरावती में अचानक ढह गई 2 मंजिला इमारत, मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत, 2 घायल

Amaravati Building Collapsed : इस दुर्घटना पर मीडिया से बात करते हुए अमरावती की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पवनीत कौर ने कहा कि इस घटना की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि अमरावती नगरपालिका ने पिछले साल जुलाई में ही इस इमारत को गिराने का नोटिस दिया था।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती से रविवार को एक बड़े हादसे की दुखद खबर सामने आई है। यहां अचानक एक 2 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। जैसे ही इमारत जमीदोंज हुई इसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि अमरावती में यह हादसा दोपहर दो बजे के करीब हुआ। यहां प्रभात चौक इलाके में बिल्डिंग ढह गई। अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया कि इमारत के गिरने की वजह से इसमें लोग दब गए। उन्हें निकालने के लिए पड़ोसियों ने खुद ही कोशिश शुरू कर दी। रेस्क्यू टीम को भी मदद के लिए लगाया गया। हालांकि, राहत-बचाव कार्य अभी जारी है।

वहीं इस दुर्घटना पर मीडिया से बात करते हुए अमरावती की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पवनीत कौर ने कहा कि इस घटना की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि अमरावती नगरपालिका ने पिछले साल जुलाई में ही इस इमारत को गिराने का नोटिस दिया था। इसकी हालत पहले ही काफी खराब थी। जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

दूसरी तरफ इस घटना की खबर मिलते ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को सीएम राहत कोष से पांच लाख रुपये की मदद का एलान किया। उन्होंने घायलों के इलाज का खर्च राज्य द्वारा उठाने की बात कही। वही सरकार अब इस इमारत को बनाने वाले इंजीनियर समेत के ठेकेदार से भी पूछताछ करेगी, और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि क्या इमारत बनाने के मानकों का इसमें ध्यान रखा गया था या नहीं।