newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: वोट नहीं डाल पाए तो मुनव्वर राणा बैठे धूप सेंकने, कहा ‘गर्मी स्टोर कर रहे हैं’; CM योगी ने कैंपेन के दौरान कही थी ‘गर्मी निकालने’ की बात

Munawwar Rana :दरअसल, इस वीडियो में राणा एक मीडियाकर्मी से यूपी के चुनावी मसले पर गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। मीडियाकर्मी ने उनसे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूछा कि आखिर आप आज वोट देने क्यों नहीं गए, तो इस पर राणा ने तंजिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि वो सीएम योगी ने कहा था ना कि वो गर्मी निकाल देंगे।

नई दिल्ली। जब कभी-भी मोदी सरकार पर हर मसले को लेकर निशाना साधने वाले लोगों के नामों का जिक्र किया जाएगा, तो मशहूर शायर मुनव्वर राणा का जिक्र जरूर होगा। ये वही राणा हैं, जो किसी ना किसी सियासी मसले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रहते हैं। कई बार तो केंद्र पर निशाना साधने क्रम में इनका दांव उल्टा भी पड़ जाता और इन्हें भी मुंह की खानी पड़ जाती है, लेकिन यह अपनी तथाकथित चतुराई के सहारे संकरी गलियों से सभी के नजरों के सामने से गुल हो जाने का हूनर भी बखूबी जानते हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप आज मशहूर शायर मुनव्वर राणा को इतना याद कर रहे हैं। क्या फिर से उन्होंने कोई बवाल काटा है क्या? क्या फिर से उन्होंने किसी मसले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला है, तो जवाब है, ‘नहीं’, तो फिर अब आप कहेंगे कि इनके नाम की ये लंबी चौड़ी भूमिकाएं क्यों रचाई जा रही है। दरअसल, उनका एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  आइए, आपको दिखाते हैं कि आखिर उस वीडियो राणा ने क्या कुछ कहा है।

munawwar rana

दरअसल, इस वीडियो में राणा एक मीडियाकर्मी से यूपी के चुनावी मसले पर गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। मीडियाकर्मी ने उनसे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूछा कि आखिर आप आज वोट देने क्यों नहीं गए, तो इस पर राणा ने तंजिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि वो सीएम योगी ने कहा था ना कि वो गर्मी निकाल देंगे, इसलिए बाहर बैठकर धूंप सेंक रहे हैं, ताकि अपने लिए गर्मी स्टोर रख सकें। इसके बाद जब पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आपको वोट देने जाना चाहिए, तो इस पर उन्होंने कहा कि पता नहीं, क्यों, इस बार उनके घर पर उनके नाम की पर्ची ही नहीं आई, आई होती, तो वो जरूर जाते वोट देने। उन्होंने आगे कहा कि वो हर साल वोट देने जाते हैं, राणा ने आगे कहा कि वोट देना, तो वो अपना अधिकार समझते हैं, लेकिन अब वो करें, तो करे क्या, जब उनके नाम की पर्ची ही नहीं आई है। राणा ने आगे कहा कि उनकी पत्नी के नाम की पर्ची आई है, तो वो वोट देने गई है। हम आपको आगे राणा के पूरे बयान का वीडियो नीचे दिखा रहे हैं, जिसमें आप सुन सकते हैं कि राणा ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में क्या कुछ कहा है।

यहां देखिए वीडियो …!

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा था कि जिन लोगों की गर्मी चढ़ रही है, उन लोगों की गर्मी उतार दी जाएगी। अगर आपको याद हो तो उनके इस बायन को लेकर सियासी पारा भी गरमा गया था। कांग्रेस से लेकर सपा-बसपा तक ने उनके इस बयान पर तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अब उनके इसी बयान को चिन्हित करते हुए राणा ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। खैर, आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा। ध्यान रहे कि अब तक प्रदेश में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है। फिलहाल, अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम सियासी दलों के सियासी सूरमा अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इन तमाम सियासी समीकरणों को देखते हुए यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आगामी 10 मार्च यानी की नतीजों के दिन सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है।