newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल: कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हालात और राहत उपायों का जायजा लिया

हरदीप सिंह पुरी विमान दुर्घटना के बाद हालात और राहत उपायों का जायजा लेने के लिए कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे। वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया और खाई में गिर गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे और वहां हालातों का जायजा लिया।

hardeep singh puri

हरदीप सिंह पुरी विमान दुर्घटना के बाद हालात और राहत उपायों का जायजा लेने के लिए कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे। वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

बता दें कि शुक्रवार की शाम अनुभवी पायलट डीवी साठे और सह-पायलट अखिलेश कुमार द्वारा संचालित यह विमान हवाई अड्डे के रनवे से फिसलने के बाद 35 फीट नीचे गिर गया था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 123 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है और उनका यहां की विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

rescue operation kerala

विमानन दिशानिर्देशों के अनुसार, इस मामले में डीजीसीए एक विस्तृत जांच करेगा और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाएगा।