newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मौलाना रशीद फिरंगी पर फूटा मौलाना सलमान नदवी का गुस्सा, कहा छीन लो इनसे इमामत

मौलाना नदवी ने ईदगाह में दीया जलाने को लेकर मौलानी रशीद फिरंगी पर नाराजगी जताई है।

नई दिल्ली। देशभर में लॉक डाउन के बीच कई सारी चीजें समानांतर लगातार चल रही हैं। चाहे वो राजनीति हो या फिर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप हो। ऐसे ही कुछ आरोप मौलाना सलमान नदवी ने मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली पर लगाए हैं।

मौलाना नदवी ने ईदगाह में दीया जलाने को लेकर मौलानी रशीद फिरंगी पर नाराजगी जताई है। इस मामले पर अपना विरोध जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से ईदगाह की इमामत छीन ली जाए और इसे दूसरे को सौंप दिया जाए।

अपने इसी बयान में मौलाना सलमान नदवी ने मौलाना खालिद रशीद को हुकूमत का एजेंट बताया बताते हुए उनपर कई आरोप जड़ दिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ वाले अब खालिद रशीद के पीछे ईद की नमाज़ ना पढ़ें।

इसके साथ ही रशीद से ईदगाह की इमामत छीनकर मुफ़्ती अबुल इरफ़ान या अन्य किसी को देने की वकालत भी उन्होंने की। इसपर मौलाना सलमान नदवी ने कहा कि खालिद रशीद अब इस लायक नहीं वो ईदगाह की इमामत करना जारी रख सकें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के लोगों से अपील की थी कि देश की अखंडता और एकता को दिखाने के लिए ऐसी मुश्किल घड़ी में सबको साथ आना होगा। इसके लिए 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती, टॉर्च, या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। इसलिए देशभर में दीये जलाए गए थे।