newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Case : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आया रिएक्शन, कहा- जल्द फांसी पर…

Union Minister Smriti Irani on Hathras Gangrape Case: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में एक दलित लड़की के गैंगरेप और हत्या पर  देशभर में गुस्से का माहौल है। इस बीच महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में एक दलित लड़की के गैंगरेप और हत्या पर  देशभर में गुस्से का माहौल है। इस बीच महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि आरोपियों को जल्द ही फांसी की सजा होगी। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बयान दिया है।

Smriti Irani

उन्होंने कहा कि लॉ ऐंड ऑर्डर की समस्या है जो राज्य सरकार के अधीन आती है। जहां तक बात उनके मंत्रालय का है तो मामला सामने आते ही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इसका स्वतः संज्ञान लिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद जिला प्रशासन से बात की। आयोग की एक अधिकारी अस्पताल जाकर वहां पीड़िता के परिजनों और अधिकारियों से बात की। मैंने खुद यूपी के सीएम और गृह मंत्री के अधिकारियों से बात की।’

smriti irani on photo

स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं के मुद्दे, राजनीतिक मुद्दे नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है और वो सीएम द्वारा आश्वस्त महसूस करती हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। स्मृति ईरानी ने ये भी बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की एक अधिकारी ने परिवार और इंचार्ज अधिकारियों से संपर्क किया है।

वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी हस्तियों का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने पर स्मृति ईरानी ने कहा कि टीवी या फिल्म इंडस्ट्री कानून से ऊपर नहीं है। अगर वहां कुछ गलत हो रहा है तो उसके लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।