newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की छात्रों संग वार्ता की मंशा पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जताई आपत्ति, कहा- बिगड़ सकती है शांति-व्यवस्था, क्योंकि…

वहीं, इससे पूर्व कांग्रेस समर्थित छात्रों ने उपरोक्त प्रकरण में कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। ऐसे में यह पूरा मामला राजनीतिक होने के साथ-साथ कानूनी रुख भी अख्तियार कर चुका है। उधर, टीआरएसवी और अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी के वीसी को ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी के छात्रों से नहीं मिलने देने का अनुरोध किया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आगामी 6 और 7 मई को तेलंगाना की यात्रा प्रस्तावित है। वहीं, उनकी हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों संग मुलाकात भी तय की गई है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने राहुल की छात्रों संग मुलाकात को लेकर आपत्ति जताई है। दरअसल, यूनिवर्सिटी का कहना है कि कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की शांति-व्यवस्था में खलल पैदा कर सकती है। उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बात का भी डर है कि अगर राहुल गांधी की छात्रों से संग मुलाकात होती है, तो मुख्तलिफ विचारधाराओं के छात्रों के बीच भिडंत भी हो सकती है, चूंकि जिस दिन राहल की छात्रों संग मुलाकात नियत की गई है, संयोगवश उसी दिन यानी की सात मई को एनजीओ का चुनाव भी होना है।

Power Crisis, Coal Crisis: Will You Now Blame Nehru: Rahul Gandhi Jabs Centre On Power Crisis

वहीं, इससे पूर्व कांग्रेस समर्थित छात्रों ने उपरोक्त प्रकरण में कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। ऐसे में यह पूरा मामला राजनीतिक होने के साथ-साथ कानूनी रुख भी अख्तियार कर चुका है। उधर, टीआरएसवी और अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी के वीसी को ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी के छात्रों से नहीं मिलने देने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि इससे यूनिवर्सिटी की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। माहौल खराब हो सकता है। वहीं, टीआरएस विधायक बालिका सुमन ने भी यूनिवर्सिटी के वीसी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को आने पर रोक लगाने की  मांग की है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के शांति व्यवस्था के भंग होने की आशंका जाहिर की है।

Coercive, not co-operative: Rahul Gandhi on PM Modi's fuel tax appeal to states | Latest News India - Hindustan Times

हालांकि, प्रदेश की कांग्रेस ईकाई ने इसके उलट यूनिवर्सिटी के वीसी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को छात्रों से मिलने की इजाजत देने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस ईकाई का कहना है कि राज्य के गठन की दिशा में यूनिवर्सिटी के असंख्य छात्रों ने अपने प्राणों की आहुति दी बै। उधर, प्रदेश कांग्रेस ईकाई राहुल गांधी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर उसे जीवंत करने में जुटी हुई है। अब ऐसी स्थिति में आगे चलकर उपरोक्त मसले पर यूनिवर्सिटी की क्या कुछ प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। फिलहाल, आप देश-दुनिया की हर बड़ी खबरों से रूबरू होने के आप पढ़ते रहिए…  न्यूज रूम पोस्ट डॉट.कॉम