newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मायावती ने बाहुबली मुख्तार अंसारी से किया किनारा, तो ओवैसी की पार्टी ने दिया हाथ थामने का ऑफर

UP: अब मायावती के टिकट काटे जाने पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने प्रदेश के सबसे बड़े बाहुबली मुख्तर अंसारी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। AIMIM की ओर से मुख्तार को टिकट ऑफर किया गया है। इतना ही नहीं एआईएमआईएम की ओर से ये कहा गया है कि वो जहां से चाहे वहां से उन्हें टिकट मिलेगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में सभी दलों ने चुनाव में जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है। सभी पार्टियां अपनी छवि बेहतर बनाने पर भी काम कर रही हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने ब्राह्मण को लुभाने के लिए बाहुबलियों और माफियों से तौबा करते हुए मऊ से पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का टिकट काट दिया है। इसे लेकर जानकारी देते हुए बसपा सुप्रीमो ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स भी किए।

वहीं अब मायावती के टिकट काटे जाने पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी ने प्रदेश के सबसे बड़े बाहुबली मुख्तार अंसारी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। AIMIM की ओर से मुख्तार को टिकट ऑफर किया गया है। इतना ही नहीं एआईएमआईएम की ओर से ये कहा गया है कि वो जहां से चाहे वहां से उन्हें टिकट मिलेगा।

BSP

बता दें, मुख्तार मऊ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व से चुनाव लड़ते थे लेकिन पिछले दिनों मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह के बसपा छोड़ सपा में जाने और जेल में बंद मुख्तार अंसारी की आपराधिक छवि को देखते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के मायावती ने संकेत दिए थे। मुख्तार पिछला विधानसभा चुनाव मऊ सीट से बसपा के टिकट पर जीते थे। अंसारी बंधु अपनी पार्टी कौमी एकता दल का भी विलय कर चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या अंसारी AIMIM का ये प्रस्ताव स्वीकार करते हैं या नहीं।