newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP विधानसभा के 20 कर्मचारी हुए कोरोना के शिकार, दो दिन बाद शुरू होना है मानसून सत्र

विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) के नियमों का पालन करने के लिए सदन में विधायकों(MLA) की सीट के बीच एक सीट का गैप रहेगा। लॉबी एरिया और दर्शक दीर्घा का भी उपयोग किया जाएगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होने वाला है, लेकिन उससे दो दिन पहले ही विधानसभा के 20 स्टाफ टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही नोटिस जारी कर सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया था।

up-assembly

बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा और अन्य करीब 600 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था। कोरोना पॉजिटिव मिले विधानसभा के स्टाफ में सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। 20 अगस्त से शुरू होने वाला मानसून सत्र तीन दिनों तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया था कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।

विधानसभा के स्पीकर आज विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसके बाद 19 अगस्त को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। स्पीकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।

Legislative Assembly

विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए सदन में विधायकों की सीट के बीच एक सीट का गैप रहेगा। लॉबी एरिया और दर्शक दीर्घा का भी उपयोग किया जाएगा। नियमों के अनुसार 6 महीने के अंदर सत्र बुलाना जरूरी है। इसीलिए तीन दिन का सत्र बुलाया गया है। विधानसभा सभा स्पीकर का कहना था कि सत्र के दौरान सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के भी इंतजाम किए जाएंग। हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था कि सत्र के दौरान सभी सियासी दलों ने सहयोग करने की बात की है।

कोरोना संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र बुलाने की तैयारियां भी जोरों पर हैं। संसद में भी सांसदों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा और चैंबर का उपयोग किए जाने की योजना है। संसद सत्र के लिए कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सचिवालय को अगस्त के तीसरे सप्ताह तक तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए थे।

up assembly

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सांसदों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।संसद सत्र के दौरान ऊपरी सदन के सदस्यों के लिए दोनों चैंबर और दर्शक दीर्घा में भी बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। चैंबर में 60, दीर्घा में 51 और 132 राज्यसभा सदस्य लोकसभा के चैंबर में बैठाए जाएंगे। लोकसभा सदस्यों के लिए भी कुछ इसी तरह के इंतजाम हैं।