newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Cabinet Expansion: आज हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, चुनाव से पहले होने जा रहे इस फेरबदल के आखिर क्या हैं सियासी मायने    

UP cabinet expansion: यूपी की राजनीति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि आज योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में 6 नए चेहरों को जगह मिलेगी।

नई दिल्ली। यूपी की राजनीति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि आज योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में 6 नए चेहरों को जगह मिलेगी। ऐसे वक्त में जब 5-6 माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार सियासी गलियारों में काफी चर्चा में है। अब योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल विस्तार में किन चेहरों को जगह देगी इसे लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए की बीते दिनों किसी न किसी वजह से मंत्रिमंडल में 7 पद खाली हो गए जिससे राजनीतिक समेत प्रशासनिक गतिविधियों में बाधा पैदा हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश सरकार की तरफ से इन मंत्रिमंडल में खाली पदों को भरने पर विचार किया जा रहा है।

yogi-adityanath

इससे पूर्व भी कई मौकों पर योगी सरकार राजनीतिक समीकरणों को साधने की दिशा में व प्रशासनिक गतिविधियों को दुरूस्त के ध्येय से मंत्रिमंडल में फेरबदल कर चुकी है। बता दें कि इससे पूर्व 22 अगस्त 2019 को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था। उस दौरान मंत्रिमंडल में कुल 56 सदस्य थे, जिसमें से 4 पद खाली थे, जिन्हें भरने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया था। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर यूपी सरकार के मंत्रिमंडल का समीकरण क्या है।

yogi

जानिए कैसा है मंत्रिमंडल का समीकरण  

वहीं, अगर यूपी सरकार के मंत्रिमंडल के समीकरण की बात करें, तो वर्तमान में 60 मंत्रियों के पद निर्धारित किए गए हैं, जिसमें से 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार व 22 राज्यमंत्री हैं। जाहिर है कि वर्तमान में यूपी सरकार कुल 54 मंत्री हैं, और 6 मंत्रियों की दरकार है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इन मंत्रियों के अभाव में उत्तर प्रदेश सरकार की राजनीति व प्रशासनिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए अब 6 मंत्रियों की नियुक्ति करते हुए इन पदों को आज भरा जाएगा।