newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM योगी का अफसरों को निर्देश, बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए स्कूलों में किए जाएं इंतजाम

UP: योगी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद जिले में डेंगू के मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाई जाए।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की टीम 9 के साथ आज बैठक में कई अहम निर्देश दिए। योगी ने कहा कि कल यानी 1 सितंबर से 1 से 5वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। स्वच्छता, सैनीटाइजेशन का कार्य हर दिन हो। उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश फिलहाल देश में शीर्ष पर है। प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 टेस्ट हो चुके हैं। इसी प्रकार,  30 अगस्त तक 7 करोड़ 15 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इस काम को और तेज करने की कोशिश बनी रहे।

CM yogi

बता दें कि यूपी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 23 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। बीते 24 घंटे में 1 लाख 73 हजार 419 सैम्पल की टेस्टिंग में 65 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। पूरे यूपी में सिर्फ 19 नए संक्रमित पाए गए,  जबकि 74 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 256 है।

FILE PHOTO: FILE PHOTO: A woman holds a medical syringe and a small bottle labelled

योगी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद जिले में डेंगू के मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। जनपद एटा और बरेली में अराजक तत्वों द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करने और मारपीट करने की घटना में कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं, स्कूल/कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।