newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: यूपी चुनाव से पहले बढ़ा सियारी पारा, आज PM मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, हो सकता है बड़ा फेरबदल!

Delhi: खबरों के मुताबिक, सीएम योगी शुक्रवार सुबह 10.45 पर पीएम आवास पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे के करीब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अचानक दो दिवसीय दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस दौरे को लेकर यूपी की राजनीति में कोहराम मचा हुआ है। दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम योगी भाजपा के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को जहां सीएम योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को पुस्तक प्रवासी संकट का समाधान भेंट की। वहीं आज सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले वाले है।

Amit Shah Yogi Adityanath

खबरों के मुताबिक, सीएम योगी शुक्रवार सुबह 10.45 पर पीएम आवास पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे के करीब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बता दें कि सीएम योगी के बाद एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह के आवास उनसे मिलने पहुंची।

Narendra Modi Yogi Adityanath

सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ आदित्यनाथ की बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड की स्थिति से निपटने पर भी बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है। कोविड-19 से निपटने को लेकर जहां राज्य के प्रयासों की विपक्ष ने आलोचना की है, वहीं भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है। आदित्यनाथ की नई दिल्ली यात्रा ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के ढांचे में संभावित बदलावों के बारे में अटकलों को हवा दी है।