newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: विधानसभा में विपक्ष को CM योगी ने धोया, माफिया की जमीन पर गरीबों के मकान बनाने का एलान

UP: सीएम ने कहा कि बजट का दायरा दोगुना कर इसे 6 लाख करोड़ तक ले जाया गया क्योंकि हमारी सोच बड़ी थी। उन्होंने कहा कि यूपी की जीडीपी 10-11 लाख करोड़ से 20-21 लाख करोड़ तक ले गए। पहले 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थी। अब वह दूसरे नंबर पर है।

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आज जमकर धोया। उन्होंने 2017 से अब तक अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि अगर किसी को मुफ्त अनाज और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं, तो विपक्ष को बुरा लग रहा है। योगी ने विपक्ष को गरीब विरोधी बताया और कहा कि उसे जमीन पर चलने की आदत नहीं है। भगवान राम और कृष्ण का नाम लेकर भी विपक्ष पर योगी ने निशाना साधा। सीएम ने एलान किया कि माफिया की जब्त जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ योग्य युवाओं को सरकार टैब या लैपटॉप देगी और इसके लिए 3000 करोड़ की रकम का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से 28 फीसदी बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। जबकि, वकीलों को सामाजिक सुरक्षा के तहत अब 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। पहले ये रकम डेढ़ लाख थी।

mayawati
बीएसपी पर निशाना साधते हुए सीएम बोले कि पहले जिन्होंने अपने नाम के स्मारक बनाए, वे सब अब दंडवत होकर कह रहे हैं कि राम सबके हैं। उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि ब्रज क्षेत्र में जो लोग कंस की प्रतिमा लगाने का दावा करते थे, जिनके लिए राम और कृष्ण सांप्रदायिक थे, वे कह रहे हैं कि हम भी भक्त हैं। उन्होंने कहा कि जो पहले सत्ता में थे और कुंभ के दौरान कुछ अच्छा कर सकते थे, लेकिन नहीं किया। क्योंकि कुंभ के लिए कुछ करते, तो टोपी लगाकर मुबारकबाद कैसे देते। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब टोपियां गायब हो गई हैं।

PM AAVAS YOJNA
योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम आवास योजना आने के बाद 2017 में सपा की सरकार रहने तक सिर्फ 10 हजार आवास मंजूर हुए थे। जबकि, बीजेपी की सरकार के दौरान अब तक 40 लाख आवास मंजूर किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूपी हमारे लिए परिवार है। जहां सबका विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल कैसे बनाया जा सकता है, इसपर सरकार की तरफ से प्रयास किए गए हैं और ये काम जमीन पर भी दिख रहे हैं।

budget

सीएम ने कहा कि बजट का दायरा दोगुना कर इसे 6 लाख करोड़ तक ले जाया गया क्योंकि हमारी सोच बड़ी थी। उन्होंने कहा कि यूपी की जीडीपी 10-11 लाख करोड़ से 20-21 लाख करोड़ तक ले गए। पहले 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थी। अब वह दूसरे नंबर पर है। योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। दंगे और भ्रष्टाचार खत्म हो चुके हैं। प्रशासन बिना भेदभाव अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि गंगा मैया की कृपा यूपी पर बरसती है।