newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अच्छी खबर: कोरोना के मामलों में आ रही है तेजी से गिरावट, 3 हफ्तों में 50% कम हुए हर दिन आ रहे केस

Good news : जहां एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या चार लाख के पार तक देखी गई। वहीं अब कोरोना मामलों को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे देश में नए मामलों को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित हुआ है। शहर से लेकर गांवों तक कोरोना का कहर बरसा है। वहीं एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या चार लाख के पार तक देखी गई। ऐसे में अब कोरोना मामलों को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना के मामले अब तेजी के साथ घट रहे हैं। गौरतलब है कि, 8 मई को आए पीक के बाद अब केवल तीन हफ्तों में प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों में 50% की गिरावट दर्ज की गई है।

बता दें कि, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 1 लाख 73 हजार 790 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 3,617 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,77,29,24 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,22,512 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 22,28,724 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,84,601 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 2,51,78,011 लोग अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं।

corona vaccine

कोरोना के मामलों के साथ देश में वैक्सीनेशन का भी अभियान तेजी के साथ चल रहा है। मालूम हो कि शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,89,02,445 हुआ।