newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: प्रदेश में वायरल के बढ़ते मामलों पर CM योगी के सख्त तेवर, फिरोजाबाद में 3 डॉक्टरों को किया सस्पेंड

UP: फिरोजाबाद में बुखार के कारण जान गवानें वालों की संख्या 50 हो गई है। बीते 24 घंटे में 6 और लोगों की इसके कारण मौत हुई। इस बीच लापरवाही के आरोप में तीन डॉक्टरों को निलंबित भी किया गया है। बुधवार तक वायरल से मरने वालों की संख्या 41 थी लेकिन देर रात 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुरुवार को दो बच्चों की मौत हो गई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ ही वायरल ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। प्रदेश में तमाम सरकारी अस्पतालों में 40 बच्चों समेत 400 वायरल से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रदेश में वायरल के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। बीते दिन राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फीरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया था। नीता कुलश्रेष्ठ फीरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर को काबू करने में नाकाम रहने के कारण पद से हटाया गया। बुधवार को सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ उच्चम स्तारीय बैठक भी की थी जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा था कि वो स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर रखे।

cm yogi

मरीज बढ़ने से अस्पतालों में दहशत

प्रदेश में बढ़ रहे वायरल के मामलों के कारण ओपीडी में 20% मरीज बुखार, सर्दी और कन्जेशन के आ रहे हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि यह सीजनल फ्लू है लेकिन वायरल के मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है उससे अस्पतालों में दहशत का माहौल है।

लगातार बढ़ रहे मामले

बलरामपुर हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल और लोहिया इंस्टीट्यूट में वायरल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां ओपीडी में 300 से अधिक मरीज बुखार की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। रानी लक्ष्मीबाई, महानगर भाऊराव देवरस, लोकबंधु, राम सागर मिश्रा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

up

फिरोजाबाद में 50 की मौत

फिरोजाबाद में बुखार के कारण जान गवानें वालों की संख्या 50 हो गई है। बीते 24 घंटे में 6 और लोगों की इसके कारण मौत हुई। इस बीच लापरवाही के आरोप में तीन डॉक्टरों को निलंबित भी किया गया है। बुधवार तक वायरल से मरने वालों की संख्या 41 थी लेकिन देर रात 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुरुवार को दो बच्चों की मौत हो गई।