newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्वक मनाया गया ईद-उल-अजहा, पुलिस ने किया लोगों का धन्यवाद

UP: यूपी में ईद मनाए जाने को लेकर सरकार ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए थे। जहां साफ कहा गया था कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी। इसके लिए चिन्हित स्थलों या अपने निजी परिसर का ही उपयोग किया जाए। साथ ही कही गया था कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन के बीच देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया गया है। प्रशासन की ओर से दिए गए सख्त निर्देश और मुस्लिम धर्म गुरुओं के आह्वान के बाद लोगों ने शांतिपुर्ण तरीके से यह त्यौहार मनाया। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ज्यादातर लोगों ने मस्जिदों में जाने की बजाए घरों पर ही नमाज अदा की।

eid

साथ ही परिवार के सदस्यों संग बैठकर ईद की नमाज पढ़ी। हालांकि ईद की बधाईयां देने लोग एक दूसरे से मिले, लेकिन फिर भी कोरोना के नियम और सरकार के निर्देशों का पालन भली प्रकार किया गया है। इस पर यूपी सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने पर लोगों को धन्यवाद कहा।

बता दे कि आज ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया है, जो शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लोगों ने इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। वहीं मस्जिदों में सोशल डिस्टेंस के साथ ईद की नमाज अदा की गई। जिसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। कई लोगों ने एक-दूसरे के घरों पर ईद की मुबारकबाद दी। तो वहीं कई लोगों ने वीडियो कॉलिंग का सहारा लिया

CM Yogi Adityanath

यूपी सरकार ने दिए थे निर्देश

गौरतलब है कि यूपी में ईद मनाए जाने को लेकर सरकार ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए थे। जहां साफ कहा गया था कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी। इसके लिए चिन्हित स्थलों या अपने निजी परिसर का ही उपयोग किया जाए। साथ ही कही गया था कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो।

bakri_eid

बता दें कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए यूपी के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कोरोना संक्रमण के कारण बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करने की अपील की थी। इसके साथ ही सरकार ने दूसरे साल भी उत्तर प्रदेश में बकरीद के मौके पर ऊंटों की कुर्बानी नहीं देने के आदेश जारी किए थे।