newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM ऑफिस का फोन नहीं उठाकर बुरे फंसे यूपी के कई अधिकारी, मिला नोटिस, देना होगा 3 दिन में जवाब

UP Government: बता दें कि शिकायतों के मद्देनजर योगी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर को फ़ोन मिलाया गया लेकिन ज़्यादातर ज़िलों में फ़ोन किसी ने नहीं उठाया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुके हैं, कि वो अपने सरकारी फोन खुद उठाएं और लोगों की समस्या सुनें। इस निर्देश के बाद भी कई अफसर ऐसे हैं जो अपना सरकारी फोन उठाते नहीं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री सचिवालय ने ऐसे अधिकारियों को नोटिस भेज दिया है। बता दें कि सीएम योगी को लगातार इस बाबत शिकायतें मिल रही थीं कि, राज्य में कई अफसर ऐसे हैं, जो अपने सरकारी फोन को नहीं उठाते। ऐसे में जब सीएम योगी के निर्देश पर सचिवालय की तरफ से आला अधिकारियों को फोन किया गया तो बात सच निकली और कई अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।

CM Yogi Angry

बता दें कि शिकायतों के मद्देनजर योगी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर को फ़ोन मिलाया गया लेकिन ज़्यादातर ज़िलों में फ़ोन किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने उनको नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि जिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया, उन्हें शासन की तरफ से नोटिस थमा दिया गया है और तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

मालूम हो कि, जिन लोगों से जवाब मांगे गए हैं, उनमें कई जगहों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी और एसएसपी शामिल हैं। बता दें कि जिन जिलों के डीएम ने फोन नहीं उठाया, उनमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, कानपुर देहात, कानपुर झांसी, मऊ, जालौन, कुशीनगर, औरैया, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और बरेली जिले शामिल हैं।

UP CUG phone mobile

इसके अलावा आगरा मंडल के किसी जिले के एसपी-एसएसपी ने फोन नहीं उठाया। वहीं अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर नगर, रायबरेली, कन्नौज, औरया, कुशीनगर, जालौन के एसएसपी का फोन नहीं उठा। इन सभी को नोटिस के जरिए जवाब मांगा गया है कि आखिर उन्होंने लोगों की सहूलियत के लिए दिए गए सरकारी फोन को रिसीव क्यों नहीं किया?