newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी में पत्रकार को पीटने वाले दिव्यांशु पटेल की गिरफ्तारी की मांग Social Media पर कर रहे लोग, पुराना Video भी हुआ Viral

UP: पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे दिव्यांशु का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हे सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। वहीं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पत्रकार भी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों के दौरान यूपी के कई जिलों में हिंसा की खबरें सामने आई। जिसको लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इन सबके बीच उन्नाव के मियांपुर ब्लॉक में चुनाव की कवरेज के लिए गए पत्रकार कृष्णा तिवारी की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। जिसमें साफ दिख रहा है कि सीडीओ दिव्यांशु पटेल पत्रकार को बीच सड़क पर पीट रहे हैं। पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे दिव्यांशु का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। वहीं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पत्रकार भी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Dayaneshu-patel-ias-ias-Da

कौन हैं दिव्यांशु पटेल

बता दें कि दिव्यांशु पटेल मूल रूप से यूपी के अकबरपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बलरामपुर में अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई से लेकर ग्रेजुएशन तक यहीं से किया है। बलरामपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद दिव्यांशु दिल्ली आ गए थे। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Ed और M.Ed करने के बाद जेएनयू में एमए में एडमिशन लिया। यहीं से पीएचडी भी की। साल 2012 में दिव्यांशु सीआरपीएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट भी चुने जा चुके थे। हालांकि उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाना था और तैयारी में जुटे रहे। साल 2017 में वह यूपीएससी में सफल हुए और 204वीं रैंक हासिल की।

पुराना वीडियो हुआ वायरल

सीडीओ दिव्यांशु पटेल के कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। यह वीडियो उनके यूपीएससी में सफल होने के बाद के हैं। जिसमें वह बता रहे हैं कि किस तरीके से उनके गुरु ने उन्हें आईएएस बनने के बाद भी समाज से जुड़े रहने और लोकतांत्रिक परंपराओं के पालन की सीख दी है। वहीं अब यह वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है कि “इन्हें पहचानिए। ये वही IAS हैं जिन पर आज उन्नाव में एक पत्रकार को पीटने का आरोप है। नाम है दिव्यांशु पटेल। ये तब छात्र थे। प्रोटेस्ट में शामिल होकर कर्तव्य निभा रहे थे। तब इनकी आवाज को पत्रकार रवीश कुमार ने लोगों तक पहुंचाया था। आज अपना कर्तव्य भूल गए और एक पत्रकार को ही पीट दिया।”

krishna

पहले भी विवादों में रहे हैं दिव्यांशु

यह पहला मौका नहीं है जब दिव्यांशु पटेल विवादों में हैं। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बतौर एसडीएम तैनात थे। यहां उनपर जबरन एक मजार हटाने का आरोप लगा था। इसी दौरान उनकी एक किसान नेता से बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें में किसान नेता को कथित तौर पर हड़काते सुनाई दे रहे थे।

दिव्यांशु का ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट

वहीं इस मामले के तुल पकड़ने के बाद दिव्यांशु पटेल ने अपना टि्वटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। उनके कई पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी लोग साझा कर रहे हैं। इसमें कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।