newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: धर्म परिवर्तन के खेल में शामिल कानपुर के सीनियर IAS? सरकारी आवास पर पढ़ाया जा रहा कट्टरता का पाठ

UP: हर दिन धर्मांतरण के मामले सामने आते हैं, भारत के कई राज्यों में लोगों का जबरन धर्मांतरण करवाया जाता है। वहीं अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सीनियर आईएएस इफ्तिखारुद्दीन का है।

नई दिल्ली। हर दिन धर्मांतरण के मामले सामने आते हैं, भारत के कई राज्यों में लोगों का जबरन धर्मांतरण करवाया जाता है। वहीं अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सीनियर आईएएस इफ्तिखारुद्दीन का है। सामने आए इस वीडियो में इफ्तिखारुद्दीन अपने सरकारी आवास में एक धर्मगुरु के साथ दिख रहे हैं। जहां वह लोगों को लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे गिनाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही इस वीडियो में एक शख्स इन लोगों को कई मनगढ़ंत कहानियां भी सुना रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि इस्लाम धर्म में बहन-बेटियों को जलाया नहीं जाता। साथ उत्तर प्रदेश को एक ऐसा सेंटर बताया गया है जहां से वह पूरे देश और दुनिया में अपना काम कर सकते हैं।

muslim-women

आईएएस की ओर सो लोगों को इस्लामिक कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि ऐलान करो दुनिया के इंसानों से कि अल्लाह की बादशाहत और निजामियत पूरी दुनिया में कायम करनी है।

इस्लामिक वक्ता ने सुनाई कहानी

वहां बैठे लोगों को जब कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा था, तो उस समय इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे थे। इस दौरान इस्लामिक वक्ता ने लोगों को एक कहानी सुनाते हुए कहा कि पिछले दिनों पंजाब के एक भाई ने इस्लाम कुबूल किया, तो मैंने उनको बुलाया नहीं दी थी। मैंने उनसे कहा कि इस्लाम कबूल क्यों किया तुमने?
;

इसके आगे वक्ता ने बताया कि अपनी बहन की मौत के कारण उसने इस्लाम कबूल किया है। जब बहन को मरने पर जलाया गया, तो कपड़ा जल गया। वह निर्वस्त्र हो गई। सब देख रहे थे। मुझे बहुत शर्म आई। मैं वहां से निकल गया। फिर मैंने सोचा कि आज तो मेरी बहन को लोग देख रहे हैं, मेरी बेटी भी है। कल उसको भी लोग ऐसे ही देखेंगे। मरने के बाद वह भी ऐसे ही जलेगी। फिर मेरे दिल में आया कि इस्लाम से अच्छा कोई धर्म नहीं है। मुझे कुबूल कर लेना चाहिए।

keshav-prasad-maurya

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दी प्रतिक्रिया

वहीं अब इस मसले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है। अगर ऐसा कुछ है, तो उसको गंभीरता से लिया जाएगा। मठ और मंदिर समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने इस मामले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में शिकायत की है।