newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कोविड टेस्ट में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन 3.17 लाख टेस्ट करने वाला बना पहला राज्य, इतने हुए एक्टिव केस

UP Covid Test: यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके लिए प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीट फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है।

लखनऊ। कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर से दूसरे राज्यों के लिए मिसाल पेश की है। जहां कोरोना की पहली लहर के बीच कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की वाहवाही हो रही थी। वहीं, दूसरी लहर के बीच फिर से कोरोना प्रबंधन के लिए योगी सरकार अव्वल नजर आ रही है। बता दें कि यूपी के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर शिशिर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश एक दिन में सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है। उनके ट्वीट के मुताबिक बीते दिन यूपी में 3 लाख 17 हजार 620 कोरोना टेस्ट हुए। बता दें कि यूपी ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अपने ट्वीटच में शिशिर ने जानकारी दी कि, शनिवार को उत्तर प्रदेश में 4,800 नए मामले सामने आए। वहीं अब यूपी कोरोना के एक्टिव केस 84,800 हो गए हैं।

बता दें कि यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके लिए प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीट फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है और सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। वहीं प्रदेश में टेस्ट को लेकर शिशिर ने जानकारी दी कि, अबतक यूपी में 4,67,37,022 कोरोना टेस्ट हुए हैं।

Corona Testing

गौरतलब है कि शनिवार को डायरेक्टर शिशिर ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट फिलहाल 93.2 प्रतिशत है। उन्होंने जानकारी दी कि 30 अप्रैल के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों के आंकड़ों में कमी आई है। प्रदेश में एक लाख से भी कम एक्टिव केस रह गए हैं जो कि 30 अप्रैल की पीक की तुलना में करीब 2.15 लाख कम हैं।