newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haldiram: हल्दीराम वाले नहीं लेते हैं 10 का सिक्का, ग्राहक से उलझे कर्मचारी, वीडियो वायरल

Haldiram: वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक बिल देते वक्त जब 10 रुपये का सिक्का देता है तो हल्दीराम का एक कर्मचारी सिक्का लेने से साफ इंकार कर देता है। इसके साथ ही दोनों के बीच नोकझोंक हो जाती है। इस बहस का वीडियो ग्राहक अपने मोबाइल से बना लेता है। लेकिन कर्मचारी उन्हें वीडियो बनाने से मना करता है।

नई दिल्ली। स्नैक्स बनाने वाली कंपनी और प्रसिद्ध फूडचेन हल्दीराम का नाम सुनते ही अक्सर हर किसी के मुंह से पानी आ जाता है। हल्दीराम का नाम हर किसी के दिल और दिमाग में छाया हुआ है। हालांकि कई बार हल्दीराम किसी न किसी वजह से विवादों में आ ही जाती है। इसी क्रम में एक बार हल्दीराम सुर्खियों में है। दरअसल एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक ग्राहक द्वारा हल्दीराम के कर्मचारी से 10 का सिक्का नहीं लिए जाने को लेकर हंगामा हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दीराम का एक कर्मचारी 10 सिक्का नहीं लेता है और इतना ही नहीं ग्राहक द्वारा खरीदा गया सामान को भी वापस ले लेता है। वीडियो राजस्थान के भिवाड़ी का बताया जा रहा है।

Haldiram

वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक बिल देते वक्त जब 10 रुपये का सिक्का देता है तो हल्दीराम का एक कर्मचारी सिक्का लेने से साफ इंकार कर देता है। इसके साथ ही दोनों के बीच नोकझोंक हो जाती है। इस बहस का वीडियो ग्राहक अपने मोबाइल से बना लेता है। लेकिन कर्मचारी उन्हें वीडियो बनाने से मना करता है। इसके बाद गुस्सा में वो काउंटर पर जाकर 10 का सिक्का लेने से मना करता है और बिल कैंसिल करने को कहता है।

ग्राहक भी इस तीखी बहस का वीडियो बना लेता है और कंपनी के इसकी शिकायत करने की बात करता है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। इससे पहले हल्दीराम उस वक्त विवादों में घिर गया था जब ‘नवरात्रि नमकीन’ के पैकेट पर उर्दू भाषा के इस्तेमाल किया था जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था।