newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी आदित्यनाथ से मिलने पैदल जयपुर से गोरखपुर पहुंचा शख्स, बताया- जीवन को दिशा देने आया हूं

UP: प्रदेश में योगी की वापसी से हर कोई खुश है। अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए एक शख्स ने अनोखी दीवानगी दिखाई है जिसे देखकर आप हैरान और खुश दोनों ही होंगे। एक शख्स सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए राजस्थान के जयपुर से पैदल चलकर उत्तर प्रदेश पहुंचा है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत ये साबित करती है कि राज्य में योगी आदित्यनाथ जनता की पहली पसंद हैं। प्रदेश में योगी की वापसी से हर कोई खुश है। अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए एक शख्स ने अनोखी दीवानगी दिखाई है जिसे देखकर आप हैरान और खुश दोनों ही होंगे। एक शख्स सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए राजस्थान के जयपुर से पैदल चलकर उत्तर प्रदेश पहुंचा है। योगी आदित्यनाथ के इस दीवाने का नाम मामचंद आनंद है जो  योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखपुर पहुंचा है। आनंद यहां तक केवल योगी का  मार्गदर्शन लेने पहुंचे हैं। बता दें कि आनंद योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हैं और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं।

जयपुर से पैदल पहुंचा गोरखपुर

मामचंद आनंद पिंक सिटी जयपुर के रहने वाले हैं। पेशे से वो गाड़ी चलाते हैं और उनके परिवार में 3 बच्चे और पत्नी हैं। आनंद  कहा कहना है कि वो संन्यासी जीवन से बहुत प्रभावित हैं और संन्यासी जीवन में आकर अध्यात्म के रहस्यों को करीब से जानना चाहते हैं। शख्स का कहना है कि सबसे ज्यादा प्रभावित उन्हें शिव अवतारी गुरु गोरक्षनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथपंथ ने किया है। इसी रहस्य को जानने के लिए वो गोरखपुर पहुंचे हैं। बता दें कि इस समय गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में भी पंथ के ध्येय कर रहे हैं। योगी की इसी चीज से प्रभावित होकर आनंद उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं।

उत्तर प्रदेश में कायम है योगी आदित्यनाथ का जलवा

आनंद का कहना है कि अपनी श्रद्धा और समर्पण को दिखाने के लिए ही वो जयपुर से पैदल चलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं। आनंद इस उम्मीद से यहां आए हैं कि उन्हें जीवन में कुछ नया सीखने को मिले और वो अपने जीवन की एक नई दिशा का चुनाव कर सके। गौरतलब है कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दीवानों की कमी नहीं है। होली से पहले से ही बाजारों में बाबा की पिचकारी भी धड़ल्ले से बिक रही है।