newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election: यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 दौर में होगी वोटिंग, 10 मार्च को नई सरकार का चलेगा पता

साल 2017 में यूपी के विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ कुल 403 सीटों में से 325 सीटों पर कब्जा जमाया था। सपा को 48 और बीएसपी को महज 19 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। यूपी की बात करें तो यहां 7 दौर में वोटिंग कराई जाएगी। मणिपुर में 2 और गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में 1 दौर में वोटिंग होगी। पिछली बार यानी 2017 में भी वोटिंग के लिए आयोग ने इतने ही दौर रखे थे। यूपी की बात करें, तो यहां पहला दौर 10 फरवरी को होगा। दूसरे दौर की वोटिंग 14 फरवरी को होगी। तीसरे दौर की वोटिंग 20 फरवरी, चौथे दौर की वोटिंग 23 फरवरी, पांचवें दौर की वोटिंग 27 फरवरी, छठे दौर की वोटिंग 3 मार्च और सातवें दौर की वोटिंग 7 मार्च को होगी। काउंटिंग 10 मार्च को कराई जाएगी। यानी यूपी में चुनाव को पूरा कराने में आयोग एक महीने का वक्त लेगा।

CM Yogi Adityanath

साल 2017 की बात करें, तो आयोग ने 4 जनवरी को चुनाव की तारीखों का एलान किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि इस बार इसमें 4 दिन की देरी इस वजह से हुई कि कोरोना का कहर है और चुनाव आयोग हर राज्य से बात करके ही कोई फैसला करना चाहता था। उन्होंने यूपी में चुनाव के बारे में बताया कि हर हाल में बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को चुनाव में बेहतर तरीके से हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा और आयोग चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए बूथों में पहुंचें।

akhilesh yadav

बता दें कि साल 2017 में यूपी के विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ कुल 403 सीटों में से 325 सीटों पर कब्जा जमाया था। सपा को 48 और बीएसपी को महज 19 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार कांग्रेस की रायबरेली से विधायक रहीं अदिति सिंह और एक अन्य विधायक के पाला छोड़कर बीजेपी में जाने के आसार हैं और इस वजह से कांग्रेस को इन दोनों ही जगह मुश्किल हो सकती है। उधर, चुनाव तारीखों का एलान होते ही सपा की ओर से कहा जाने लगा है कि 10 मार्च को अखिलेश यादव फिर सीएम की कुर्सी संभालेंगे।