newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बरेली में दो समुदाय में बवाल, देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शांत हुआ मामला

UP: पोस्ट सामने आने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे कुछ ही घंटों में वायरल कर दिया। अब वायरल होने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की और आरोपी के घर का घेराव कर पत्थरबाजी भी की।

नई दिल्ली। हरियाणा के नूहं का मामला अभी ठीक से ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब उत्तर प्रदेश के बरेली में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो समुदायों में मामला गरमा गया है। बरेली के शीशगढ़ में सोशल मीडिया आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक समुदाय के लोगों ने आधी रात को थाने का घेराव किया और पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। समुदाय के लोग बड़ी संख्या में आधी रात को घर से बाहर निकलकर सड़कों पर जमा हो गए..। ऐसा क्यों..क्या है पूरा माजरा..वो हम आपको बताते हैं।

UP.jpg1

आधी रात एक समुदाय ने किया बवाल

बताया जा रहा है कि बरेली के शीशगढ़ में दो समुदायों के बीच तनाव देखने को मिला। तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को रात को 2 बजे मामले में दखल देना पड़ा। समुदाय की मांग थी कि टिप्पणी करने वाले दूसरे समाज के दो लोगों को गिरफ्तार किया जाए। समुदाय के लोगों ने पहले थाने का घेराव किया और फिर उसके बाद आरोपियों को घर पर पत्थरबाजी की। मामले को संभालने के लिए पुलिस ने मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद ही समुदाय के लोगों ने चैन की सांस ली। कहा जा रहा है कि कस्बे के ही मोबाइल कंपनी के स्थानीय डीलर के 14 साल के बेटे ने सोशल मीडिया पर दूसरे समुदाय के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किया था।

UP.jpg2

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद

पोस्ट सामने आने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे कुछ ही घंटों में वायरल कर दिया। अब वायरल होने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की और आरोपी के घर का घेराव कर पत्थरबाजी भी की। मामला ज्यादा न बढ़े इसलिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने मामले को लेकर कहा कि टिप्पणी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।